Gujarat: एसएमसी की राजकोट में दबिश, एप पर ऑनलाइन सट्टा खेलते 4 को पकड़ा

Gujarat: एसएमसी की राजकोट में दबिश, एप पर ऑनलाइन सट्टा खेलते 4 को पकड़ा

Ahmedabad. स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) ने राजकोट जिले के गोंडल सिटी बी डिवीजन क्षेत्र में दबिश देकर एप पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे चार लोगों को पकड़ा। इनके पास से 45 हजार की नकदी, चार वाहन, छह मोबाइल सहित चार लाख का माल जब्त किया है। इस मामले में पांच अन्य आरोपी फरार हैं।

पकड़े गए आरोपियों में गोंडल में बस स्टैंड के पीछे सुमरा सोसायटी में रहने वाला आदिल चोटलिया (29), साहिल पीरजादा (27), नदीम चौटलिया (30) और गुंदाला रोड पर वल्लभ वाटिका सोसायटी निवासी मितेश मशरू (32), शामिल हैं। इस मामले में आरोपियों को एप पर ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए मास्टर आईडी प्रदान करनेवाला विजय उर्फ भगवान पोपट सहित 5 आरोपी फरार है।

जांच में सामने आया कि आरोपी अलपनल777 डॉट नाव एप पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। इस एप में 6 लाख रुपए का बैलेंस मिला है। पकड़े गए आरोपियों में आदिल और मितेश दोनों ही सट्टा खिलाने के मुख्य आरोपी हैं। आरोपी राजकोट-पोरबंदर हाईवे पर गुंदाला चार रास्ते के पास शुक्रवार को क्रिकेट सट्टा खेल रहे थे। इनके विरुद्ध गोंडल सिटी बी डिवीजन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

अहमदाबाद में भी पकड़े जा चुके हैं दो आरोपी

इससे पहले 8 अप्रेल को अहमदाबाद के रामोल इलाके में एसएमसी ने दबिश देकर इसी एप पर क्रिकेट सट्टा खेलते हुए दो लोगों को पकड़ा था। उस मामले में 17 आरोपी फरार थे। पकड़े गए आरोपी स्मित पटेल और पार्थ पटेल की मास्टर आईडी में 24 लाख का बैलेंस मिला था।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *