Ahmedabad. गुजरात पुलिस के स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने कच्छ पूर्व के भचाऊ थाना इलाके में दबिश देकर इम्पोर्टेड कोयला चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 94 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त किया है। भचाऊ थाने में इस संबंध में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई है।
एसएमसी के उपाधीक्षक के टी कामरिया के अनुसार एसएमसी की टीम को सूचना मिली थी कि भचाऊ में सामख्याली हाईवे पर मोमाई पेवर ब्लॉक और राज शक्ति कंस्ट्रक्शन के पास एक खाली प्लॉट में इम्पोर्टेड कोयले की चोरी का काम चल रहा है।
175 टन इम्पोर्टेड कोयला, 135 मिलावटी कोयला जब्त
सूचना के तहत बुधवार को मौके पर दबिश दी गई। मौके से 175 इम्पोर्टेड कोयला, जिसकी कीमत 22.75 लाख रुपए है। 135 टन मिलावटी , जिसकी कीमत कोयला एक लाख रुपए है। पांच मोबाइल फोन, एक ट्रेलर, एक मशीन, एक लोडर सहित 94.26 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है।
सुपरवाइजर, ट्रेलर ड्राइवर, श्रमिकों सहित 5 को पकड़ा
मौके से इम्पोर्टेड कोयला को ट्रेलर, ट्रक से खाली करने और फिर उसमें मिलावटी कोयला भरने का काम करने वाले सुपरवाइजर, श्रमिक, मशीन संचालक और लोडर संचालक व ट्रेलर संचालक को पकड़ा है। इसमें सुपरवाइजर मयोदीन चौहान (33), इम्पोर्टेड कोयला लेकर जाने वाले ट्रेलर चालक राजस्थान के राजसमंद जिले की भीम तहसील के बरार गांव निवासी लक्ष्मण सिंह चौहान, मशीन चालक श्रमिक संतोष कुमार विश्वकर्मा, लोडर मशीन चालक अशरफ कुम्हार , श्रमिक अमीनभाई जुनेजा शामिल हैं।
भचाऊ निवासी दिव्यराज मुख्य आरोपी
प्राथमिक जांच में सामने आया कि भचाऊ में इस प्लॉट में इम्पोर्टेड कोयले के वाहन खाली कर मिलावटी कोयला भरने का काम भचाऊ निवासी दिव्यराज सिंह झाला करता था। उसने मयोदीन को 17 हजार रुपए प्रति माह के वेतन पर नौकरी पर रखा था।
मोरबी से मिलावटी कोयला लाता, वहीं भेजता था
प्राथमिक जांच में सामने आया कि दिव्यराज सिंह झाला मोरबी की कंपनी से मिलावटी कोयले को लेकर आता था। इतना ही नहीं यहां पर खाली किए गए इम्पोर्टेड कोयले को भी बाद में अन्य वाहनों में भरकर मोरबी भेजता था। किसे भेजता था, उसकी जांच की जा रही है। इसकी ट्रांसपोर्ट काम करने वालों से सांठगांठ थी। कंडला पोर्ट से इम्पोर्टेड कोयला लेकर चलने वाले वाहनों को ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोगों, ड्राइवरों से संपर्क करके भचाऊ में बुलाता था। जब्त ट्रेलर गांधीधाम की कंपनी के राहुल ने ड्राइवर से कहकर दिव्यराज के पास भचाऊ में भेजा था। यह जोधपुर के लिए इम्पोर्टेड कोयला भरकर कंडला पोर्ट से निकला था।
No tags for this post.