दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले हनुमान बेनीवाल, सड़कों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की रखी मांग

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले हनुमान बेनीवाल, सड़कों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की रखी मांग

नागौर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने नागौर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं एनएच की ओर से बनाई गई सड़कों व आरओबी के निर्माण कार्यों में बरती गई अनियमितता की जांच उच्च स्तर के अधिकारी से करवाकर दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर हुई मुलाकात में सांसद ने नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। सांसद बेनीवाल ने सीआरआईएफ के तहत निर्मित सड़कों में हुए भ्रष्टाचार, राजकोष के दुरूपयोग के संबंध में उन्हें अवगत करवाया। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मंत्रालय के एक दर्जन उच्च अधिकारियों को इस चर्चा में बुलाकर विशेष निर्देश दिए।

सांसद ने ये मांगें भी रखी

सांसद ने जेएलएन अस्पताल व राजकीय कॉलेज के पास जनहित में एफओबी स्वीकृत करने की मांग की। साथ ही नागौर व डीडवाना -कुचामन जिले में विभिन्न सड़कों की स्वीकृति करने, ब्लैक स्पॉट को दुरस्त करने सहित कई विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की। मंत्री ने जांच से जुड़े मामलों में ठोस कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।

इन सड़कों के निर्माण कार्य की हो जांच

सांसद ने राज्य राजमार्ग संख्या 39 पर मेड़ता सिटी से मूण्डवा तक बनी 61.20 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य, मुंदियाड़ से जोरावपुरा तक (एमडीआर 37 बी) पर 16 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य, नागौर से बासनी भेड़-बैराथल पांचला सिद्ध मार्ग पर 32 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य की जांच की मांग की। इसी प्रकार नागौर शहर में मानासर फाटक पर बने आरओबी की मूल डिजाइन से हुई छेड़छाड़ के कारण हो रहे हादसों की स्थिति से अवगत करवाते हुए आरओबी बनाने वाले ठेकेदार व अभियंताओं की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई करवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: आखिरकार राजस्थान के दौसा को मिल ही गया UIT का तोहफा, इसके पीछे क्या है सरकार की मंशा, यहां जानें

कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तक फोरलेन सड़क के निर्माण में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच करके संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने व अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करवाने तथा विजय वल्लभ चौक से मानासर तक बनी सीसी सड़क में प्रयुक्त पाइपों व निम्न स्तर की रोड लाइट्स लगाने से जुड़े मामले में हुए राजकोष के दुरूपयोग की जांच करवाने की मांग की।


यह भी पढ़ें

होली पर सीएम भजनलाल ने दी छप्परफाड़ सौगातें, जानें राजस्थान के नए जिलों को क्या-क्या मिला?

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *