Happy Birthday KL Rahul: मां ने इस वजह से बंद कर दिया था बात करना, क्रिकेट में द्रविड़ और स्टाइल में डेविड बेकहम हैं केएल के हीरो

Happy Birthday KL Rahul: मां ने इस वजह से बंद कर दिया था बात करना, क्रिकेट में द्रविड़ और स्टाइल में डेविड बेकहम हैं केएल के हीरो

KL Rahul Birthday: केएल राहुल ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 58 टेस्ट, 85 वनडे और 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं। 

KL Rahul Birthday Special Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलुरु में जन्मे राहुल ने अपने प्रदर्शन और शांत स्वभाव से भारतीय क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है। वे हमेशा विवादों से दूर रहते हैं और मैदान पर अपनी परफॉर्मेंस से ही सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें इस टूर्नामेंट में भारत की जीत का ‘साइलेंट हीरो’ भी कहा गया है।

बचपन से ही खिलाड़ी बनने का सपना

राहुल को बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी थी। क्रिकेट में वे राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं, जबकि स्टाइल के मामले में वे इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम के फैन हैं। स्टाइलिश दिखना उन्हें पसंद है, और शायद यही वजह है कि उनके शरीर पर बेकहम की तरह कई टैटू हैं। टैटू के प्रति उनका प्रेम 15 साल की उम्र में शुरू हुआ। उन्होंने अपना पहला टैटू घरवालों से छिपाकर बनवाया था। जब उनकी मां को इस बारे में पता चला, तो वे बेहद नाराज़ हो गईं और कुछ समय तक राहुल से बात तक नहीं की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

केएल राहुल ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 58 टेस्ट, 85 वनडे और 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं।

टेस्ट क्रिकेट:
58 मैच, 101 पारियां
3257 रन, औसत 33.58
8 शतक और 17 अर्धशतक

वनडे क्रिकेट:
85 मैच, 79 पारियां
3043 रन, औसत 49.08
7 शतक और 18 अर्धशतक

टी20 अंतरराष्ट्रीय:
72 मैच, 68 पारियां
2265 रन, औसत 37.75, स्ट्राइक रेट 139.13
2 शतक और 22 अर्धशतक

हर भूमिका में भरोसेमंद खिलाड़ी

राहुल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम में खेलने में सक्षम हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ओपनर के रूप में शुरुआत की, जबकि धीरे-धीरे वनडे और टी20 में मिडिल ऑर्डर में भी जगह बनाई। जरूरत पड़ने पर उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका भी बखूबी निभाई। चाहे इंग्लैंड की स्विंगिंग पिचें हों या ऑस्ट्रेलिया की तेज़ और उछाल भरी विकेटें राहुल ने हर चुनौती को स्वीकार कर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला है। उन्होंने पारी की शुरुआत भी की है और कई बार फिनिशर के तौर पर मैच खत्म भी किया है।

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *