होबार्ट हरिकैंस बनी BBL चैंपियन, 14 साल में पहला खिताब:सिडनी थंडर को 7 विकेट से फाइनल हराया; मिचेल ओवन की सेंचुरी

होबार्ट हरिकैंस बनी BBL चैंपियन, 14 साल में पहला खिताब:सिडनी थंडर को 7 विकेट से फाइनल हराया; मिचेल ओवन की सेंचुरी

होबार्ट हरिकैंस ने बिग बैश लीग के 14वें सीजन का खिताब जीत लिया है। सोमवार को टीम ने फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया। होबार्ट में पहले बैटिंग करते हुए सिडनी ने 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। हरिकैंस ने ओपनर मिचेल ओवन की सेंचुरी के दम पर 14.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। हरिकैंस ने पहली बार BBL का खिताब जीता है, टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर ग्रुप स्टेज फिनिश किया था। सेंचुरी लगाने वाले मिचेल ओवन ही प्लेयर ऑफ द फाइनल भी रहे। थंडर को मिली मजबूत शुरुआत
बेलेरिव ओवल में होबार्ट ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सिडनी से जैसन संघा और कप्तान डेविड वॉर्नर ने मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 10.2 ओवर में 97 रन जोड़े। यहां वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मैथ्यू गिक्स खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट होबार्ट के कप्तान नाथन एलिस ने लिए। संघा ने फिफ्टी लगाई
विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने संघा के साथ 37 रन जोड़े, लेकिन वे 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद संघा भी 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओलिवर डेविस ने 26 और क्रिस ग्रीन ने 16 रन बनाकर स्कोर 182 रन तक पहुंचा दिया। होबार्ट के लिए राइली मेरेडिथ और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए। एक बैटर रनआउट भी हुआ। मिचेल ओवन ने एकतरफा बनाया मैच
183 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी हरिकैंस को ओपनर मिचेल ओवन और कैलेब जेवेल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 4 ओवरों में बगैर नुकसान के 74 रन बना लिए। हर ओवर में 12 प्लस रन आए। ज्यादातर रन ओवन ने ही बनाए। 8वें ओवर में जेवेल 13 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने ओवन के साथ 109 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। नंबर-3 पर उतरे निखिल चौधरी भी 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट तनवीर संघा ने लिए। ओवन की 39 बॉल पर सेंचुरी
8वें ओवर में 2 विकेट गिरने के बावजूद ओवन ने स्कोरिंग रेट धीरे नहीं होने दिया। उन्होंने 10वें ओवर में संघा के खिलाफ छक्का लगाया और महज 39 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। वे अगले ओवर में 108 रन की पारी खेलकर आउट भी हो गए। उनकी पारी में 6 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। वे होबार्ट के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर भी बने। मैक्डरमोट-वेड ने जीत दिलाई
139 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद बेन मैक्डरमोट और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने बचा हुआ काम पूरा किया। वेड ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए, वहीं मैक्डरमोट ने 12 गेंद पर 18 रन बनाए। मैक्डरमोट ने ही 15वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। थंडर से तनवीर संघा को 2 और नाथन मैकएंड्रूय को 1 विकेट मिला। 14 साल में पहला खिताब
बिग बैश लीग का पहला सीजन 2011-12 में खेला गया था। तब सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर टाइटल जीता था। होबार्ट ने 2013-14 और 2017-18 के फाइनल में भी जगह बनाई थी। दोनों बार उन्हें रनर-अप बनकर रहना पड़ा। उन्हें पर्थ और एडिलेड के खिलाफ हार मिली थी। होबार्ट ने अब 6 साल बाद ग्रुप टॉपर बनकर फाइनल में जगह बनाई। टीम ने क्वालिफायर में सिडनी सिक्सर्स को भी एकतरफा अंदाज में हराया और अब 7 विकेट से फाइनल जीतकर पहला टाइटल भी अपने नाम कर लिया। सिडनी थंडर ने 2015-16 के सीजन में अपना इकलौता खिताब जीता था। पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा 5 टाइटल जीते हैं, वहीं ब्रिस्बेन हीट पिछले सीजन चैंपियन बनी थी। —————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बिश्नोई की बल्लेबाजी के पीछे कोच शाहरुख टीम इंडिया ने शनिवार को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। एक समय भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तिलक वर्मा ने रवि बिश्नोई के साथ 19 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। पूरी खबर पढ़ें… होबार्ट हरिकैंस ने बिग बैश लीग के 14वें सीजन का खिताब जीत लिया है। सोमवार को टीम ने फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया। होबार्ट में पहले बैटिंग करते हुए सिडनी ने 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। हरिकैंस ने ओपनर मिचेल ओवन की सेंचुरी के दम पर 14.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। हरिकैंस ने पहली बार BBL का खिताब जीता है, टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर ग्रुप स्टेज फिनिश किया था। सेंचुरी लगाने वाले मिचेल ओवन ही प्लेयर ऑफ द फाइनल भी रहे। थंडर को मिली मजबूत शुरुआत
बेलेरिव ओवल में होबार्ट ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सिडनी से जैसन संघा और कप्तान डेविड वॉर्नर ने मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 10.2 ओवर में 97 रन जोड़े। यहां वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मैथ्यू गिक्स खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट होबार्ट के कप्तान नाथन एलिस ने लिए। संघा ने फिफ्टी लगाई
विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने संघा के साथ 37 रन जोड़े, लेकिन वे 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद संघा भी 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओलिवर डेविस ने 26 और क्रिस ग्रीन ने 16 रन बनाकर स्कोर 182 रन तक पहुंचा दिया। होबार्ट के लिए राइली मेरेडिथ और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए। एक बैटर रनआउट भी हुआ। मिचेल ओवन ने एकतरफा बनाया मैच
183 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी हरिकैंस को ओपनर मिचेल ओवन और कैलेब जेवेल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 4 ओवरों में बगैर नुकसान के 74 रन बना लिए। हर ओवर में 12 प्लस रन आए। ज्यादातर रन ओवन ने ही बनाए। 8वें ओवर में जेवेल 13 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने ओवन के साथ 109 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। नंबर-3 पर उतरे निखिल चौधरी भी 1 ही रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट तनवीर संघा ने लिए। ओवन की 39 बॉल पर सेंचुरी
8वें ओवर में 2 विकेट गिरने के बावजूद ओवन ने स्कोरिंग रेट धीरे नहीं होने दिया। उन्होंने 10वें ओवर में संघा के खिलाफ छक्का लगाया और महज 39 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। वे अगले ओवर में 108 रन की पारी खेलकर आउट भी हो गए। उनकी पारी में 6 चौके और 11 छक्के शामिल रहे। वे होबार्ट के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर भी बने। मैक्डरमोट-वेड ने जीत दिलाई
139 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद बेन मैक्डरमोट और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने बचा हुआ काम पूरा किया। वेड ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए, वहीं मैक्डरमोट ने 12 गेंद पर 18 रन बनाए। मैक्डरमोट ने ही 15वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। थंडर से तनवीर संघा को 2 और नाथन मैकएंड्रूय को 1 विकेट मिला। 14 साल में पहला खिताब
बिग बैश लीग का पहला सीजन 2011-12 में खेला गया था। तब सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर टाइटल जीता था। होबार्ट ने 2013-14 और 2017-18 के फाइनल में भी जगह बनाई थी। दोनों बार उन्हें रनर-अप बनकर रहना पड़ा। उन्हें पर्थ और एडिलेड के खिलाफ हार मिली थी। होबार्ट ने अब 6 साल बाद ग्रुप टॉपर बनकर फाइनल में जगह बनाई। टीम ने क्वालिफायर में सिडनी सिक्सर्स को भी एकतरफा अंदाज में हराया और अब 7 विकेट से फाइनल जीतकर पहला टाइटल भी अपने नाम कर लिया। सिडनी थंडर ने 2015-16 के सीजन में अपना इकलौता खिताब जीता था। पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा 5 टाइटल जीते हैं, वहीं ब्रिस्बेन हीट पिछले सीजन चैंपियन बनी थी। —————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बिश्नोई की बल्लेबाजी के पीछे कोच शाहरुख टीम इंडिया ने शनिवार को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। एक समय भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तिलक वर्मा ने रवि बिश्नोई के साथ 19 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। पूरी खबर पढ़ें…

​स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *