Holi 2025 Movies: होली के दिन फैमिली के साथ देखिए यह 5 फिल्में, रंग का मजा हो जाएगा डबल

Holi 2025 Movies: होली के दिन फैमिली के साथ देखिए  यह 5 फिल्में, रंग का मजा हो जाएगा डबल

Holi 2025 Movies: होली के हुड़दंग में सराबोर होने के बाद सुकून के 2 पल आप मूवी देखकर इन्जॉय करना चाहते हैं? ठहर जाइए, रुक जाइए। हम आपको 5 ऐसी मूवी की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें आप होली के दिन फैमिली के साथ देख सकते हैं…

फिल्म लिस्ट की शुरुआत 80s से करते हैं…

1. सिलसिला – 1981

80 के दशक में महानायक की सिलसिला मूवी ने जबरदस्त धमाल मचाया था। यह फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का गाना “रंग बरसे” होली के समय आपने जरूर सुना होगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन और संजीव कुमार लीड रोल में हैं। मूवी को यश चोपड़ा ने बनाया था। फिल्म लवस्टोरी के साथ-साथ होली फेस्टिवल की पूरी वाइब देती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी वाला होली सीन ने भरपूर पॉपुलैरिटी बटोरी। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

silsila

2. – 1975

होली के दिन , अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, और संजीव कुमार की सुपरहिट से आप फुल एंटरटेनमेंट का डोज ले सकते हैं। फिल्म में एक्शन और रोमांच का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। “होली के दिन दिल खिल जाते हैं” गाने से आपकी होली में चार चांद लग जायेंगे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम और यूट्यूब पर देख सकते हैं।

sholay image

3. बागबान- 2003

फैमिली के साथ होली के दिन आप अमिताभ बच्चन, , हेमा मालिनी, महिमा चौधरी और अन्य एक्टर्स से लबरेज आप बागबान भी देख सकते हैं। फिल्म में “होली खेले रघुबीरा अवध में” गाना सुपर-डुपर हिट सॉन्ग है। फिल्म की कहानी परिवार के महत्व, माता-पिता के त्याग और रिश्तों के अहमियत को दर्शाती है। होली के दिन फैमिली के साथ यह फिल्म देखने के लिए आपके बकेट लिस्ट में शामिल हो सकती है। आप इस यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

baghban

4. दम- 2003

होली के मौके पर विवेक ओबेरॉय, दीया मिर्जा और अतुल कुलकर्णी जैसे स्टार्स से भरपूर यह एक एक्शन फिल्म थी। जिसमें आपको होली का फूल एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है। फिल्म में “होली रे होली रे रंगों की टोली रे”। गाना बेहद ही पॉपुलर है। इस फिल्म को आप MX प्लेयर और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

dum image

5. ये जवानी है दीवानी- 2013

होली के दिन करण जौहर स्टाइल में फिल्में देखना पसंद है तो वह फिल्म आपके मूवी बकेट लिस्ट की सबसे फेवरेट मूवी हो सकती है। फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की ब्लॉकबस्टर फिल्म का गाना “बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी” काफी पॉपुलर है। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो दोनों पर मिलेगी।

ye jawani hai deewani

यह भी पढ़ें: ‘मुझे गैर मर्द के पास नहीं जाना,’ पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बोलीं- दूसरी शादी करके मुझे रख लो, एनिवर्सरी की दी बधाई

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *