Holi 2025 : चंग की थाप संग रंगों की बौछार, छाया रहा उल्लास

Holi 2025 : चंग की थाप संग रंगों की बौछार, छाया रहा उल्लास

Holi 2025 : पाली में रंगों के पर्व के दूसरे दिन धुलण्डी पर हर तरफ खुशी के रंग बिखरे। याें तो होलिका दहन के बाद से ही रंग व गुलाल एक-दूसरे को लगाने का दौर शुरू हो गया, लेकिन धुलंडी शुक्रवार सुबह से ही गली-मोहल्लों में चंग की थाप संग फाग के राग गूंजे। परम्परागत धोती-कुर्ता पहने व साफा बांधे विभिन्न समाजों के लोग गली-मोहल्लों में समाजबंधुओं के घर गए और उनको गुलाल व रंग लगाया।

धुलंडी पर बच्चों व युवाओं का उत्साह तो चरम पर रहा। बच्चों व युवाओं ने लाल, गुलाबी, हरे, पीले रंग व गुलाल से एक-दूसरे को रंगा। बच्चे तो पिचकारी लेकर दोपहर बाद तक होली खेलते रहे। वहीं बुजुर्गों के भाल पर तिलक लगाया और चरण छूकर आशीर्वाद लिया।

नौनिहालों को दिया आशीर्वाद

जिन घरों में पिछली होली के बाद नौनिहालों का जन्म हुआ। उनका ढूंढोत्सव मनाया गया। नौनिहालों की ढूंढ करने के लिए समाज के गेरिये चंग बजाते व गीत गाते हुए नौनिहालों के घर पहुंचे। वहां नौनिहालों को बुआ या बहन गोद में लेकर बैठी। गेरियों ने उसके ऊपर लकड़ियां बजाते व हरि-हरि रे हरियाली…गीत गाते हुए नौनिहालों को आशीर्वाद दिया। उनके जीवन में खुशहाली की प्रार्थना की। कई समाजों में सामूहिक ढूंढोत्सव का भी आयोजन किया गया।

व्यंजन खिलाकर की अगवानी

धुलण्डी पर रंग खेलने के बाद लोग शाम को मित्रों व परिजनों को होली की बधाई देने पहुंचे। छोटों ने बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। लोगों ने घर आने वाले आगन्तुकों का मिठाई व व्यंजन खिलाकर स्वागत किया। कई जगहों पर मोहल्लेवासियों व समाजबंधुओं की होली से शाम को गोठों का आयोजन किया गया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *