अयोध्या से काशी तक होली का जश्न, रामलला ने खेली फूलों की होली, विदेशी भी बोले- ऐसी होली कहीं और नहीं

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में होली मनाई। उन्होंने गौशाला में गायों को गुलाल लगाया और पक्षियों को दाना खिलाया। वहीं, सांसद रवि किशन ने पारंपरिक फगुआ गीत गाकर माहौल को और रंगीन बना दिया।

काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों ने गुलाल चढ़ाया। यहां विदेशी पर्यटक भी रंगों में सराबोर दिखे। खासकर यूक्रेन से आए बच्चों ने पूरी मस्ती के साथ होली का आनंद उठाया।

yogi holi, up, holi, varanasi holi, ayodhya holi, ram mandir

सड़कों और गलियों में लोग डीजे की धुनों पर थिरक रहे हैं। दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब एक युवक ने ‘पुष्पा’ के अवतार में रंगों की बरसात कर दी।

ड्रोन कैमरों से निगरानी

इस बार खास बात यह भी है कि 64 साल बाद होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ी है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और सात जिलों में मस्जिदों, मदरसों व मजारों को तिरपाल व पन्नी से ढका गया है।

18 जिलों में जुमे की नमाज का समय बदला

बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बरेली में सबसे अधिक 109 मस्जिदों को ढका गया है। वहीं, 18 जिलों में जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:30 बजे कर दिया गया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *