चेन्नई में रंगों का त्यौहार होली पारंपरिक तरीके से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामना दी। पट्टालम स्थित केएलपी में होली मनाने के लिए उमड़े लोग।केएलपी में एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाती युवतियांकेएलपी में होली मनाने के लिए उमड़े लोग।साहुकारपेट के मिंट स्ट्रीट समेत महानगर के विभिन्न इलाकों में यह त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।चेन्नई के साहुकारपेट स्थित मिंट स्ट्रीट में होली के मौके पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते युवा।वेलूर स्थित वीआईटी कैम्पस में विद्यार्थियों ने अपने मित्रों को रंग व गुलाल से होली खेली।No tags for this post.