होंडा की सबसे सस्ती बाइक शाइन 100 लॉन्च:इसमें अपडेटेड OBD-2B इंजन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स, कीमत ₹69 हजार

होंडा की सबसे सस्ती बाइक शाइन 100 लॉन्च:इसमें अपडेटेड OBD-2B इंजन और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स, कीमत ₹69 हजार

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार के लिए अपने टू-व्हीलर लाइनअप को अपडेट कर रही है। एक्टिवा 125, SP125, SP160, लीवो, यूनिकॉर्न और शाइन 125 को अपडेट करने के बाद कंपनी ने आज (17 मार्च) शाइन 100 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने 100cc की कम्यूटर मोटरसाइकिल में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए हैं। बाइक अब नए ग्राफिक्स के साथ आती है और इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। ये बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125cc का छोटा वर्जन है। इसकी शुरुआती कीमत 68,767 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 1867 रुपए ज्यादा है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्पलेंडर, HF डीलक्स और बजाज प्लेटिना को कॉम्पिटिशन देती है। ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन: ब्लैक-रेड, ब्लैक-ब्लू, ब्लैक-ऑरेंज, ब्लैक-ग्रे और ब्लैक-ग्रीन में पेश किया है। OBD-2B अपडेट के साथ ही अब यह बाइक नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है और ज्यादा ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट बन गई है।
परफॉर्मेंस: 98.98cc इंजन के साथ E20 फ्यूल पर भी चलेगी
मोटरसाइकिल में 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7500rpm पर 7.38kW की पावर और 5000rpm पर 8.04Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इससे राइडर को एक स्मूथ और शानदार राइड मिलती है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसमें एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया है जो किसी भी तापमान में बाइक स्टार्ट करने में मदद करता है। ऑल न्यू शाइन E20 फ्यूल पर भी चल सकेगी। हार्डवेयर: 17-इंच अलॉय व्हील और ड्रम ब्रेक
कंफर्ट राइडिंग के लिए नई होंडा मोटरसाइकिल में पहले की तरह फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर में ट्विन शॉर्क एब्जॉर्वर सस्पेंशन दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 130mm और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) सिस्टम दिया गया है। शाइन 100 की सीट हाइट 786mm, ग्राउंड क्लियरेंस 168mm और वजन 99 किलोग्राम है। फीचर्स: एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ
फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी इन्फॉर्मेंशन मिलती है। बाइक में बेहतर सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है। हीरो की बाइक्स से होगी होंडा शाइन की टक्कर
होंडा शाइन 100 की टक्कर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स से होगी। इस सेगमेंट में हीरो के 4 प्रोडक्ट्स हैं। HF100, HF डीलक्स, स्पलेंडर+ और स्पलेंडर+ XTEC। इनकी कीमत करीब 54,962 रुपए और 75,840 रुपए के बीच है। बजाज की इस सेगमेंट में केवल प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 67,475 रुपए है। 64,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ, होंडा शाइन 100 भारत में 100cc स्पेस में पैक के ठीक बीच में बैठती है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *