Crispy Pua Recipe: होली पर घर आने वाले मेहमानों को एकदम क्रिस्पी और मीठे पुआ बनाकर खिलाएं। एक बार ये रेसिपी ट्राई करेंगे तो बार-बार ऐसे पुआ खाने का दिल करेगा। बिना चाशनी के पुआ आसानी से बन जाते हैं। जानिए कुरकुरे पुआ बनाने की रेसिपी।
क्रिस्पी पुआ कैसे बनाएं, इस रेसिपी को जिसने भी ट्राई किया वो बार-बार बनाएगा, स्वाद में मिठाइयां भी लगेंगी फेल
