Hyundai ने लॉन्च किए Exter और Aura के नए वेरिएंट, जानें कीमत और खासियत

Hyundai Exter and Aura Updated with New Variants: दिग्गज कार ब्रांड हुंडई ने अपनी 2025 Exter और Aura के कई नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं साथ ही फीचर्स को भी अपडेट किया है। नए वेरिएंट्स में तकनीकी सुधार भी किये गए हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल सकेगा, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल।

2025 Hyundai Aura – नया Corporate वेरिएंट

Hyundai ने 2025 Aura में एक नया Corporate वेरिएंट पेश किया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस नए वेरिएंट में कई फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें 15-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रियर विंग स्पॉयलर, 6.75-इंच टचस्क्रीन ऑडियो डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स, रियर सेंट्रल आर्मरेस्ट विथ कप होल्डर और Corporate एम्बलम जैसी सुविधांए शामिल हैं।

कीमत – पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.48 लाख रुपये है, जबकि Hy-CNG Duo वेरिएंट की कीमत 8.47 लाख रुपये रखी गई है। दी गई कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

ये भी पढ़ें- OLA Gen 3 स्कूटर्स की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, ये रही नई कीमतें

2025 Hyundai Exter – नए वेरिएंट्स और अपडेट्स

Hyundai Exter में भी नए वेरिएंट्स पेश किए गए हैं, जिनमें SX Tech और S+ शामिल हैं। SX Tech वेरिएंट अब पेट्रोल और Hy-CNG Duo दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध है और इसमें स्मार्ट की, डुअल -कैमरा डैशकैम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जो Android Auto और Apple CarPlay के साथ कंम्पैटिबल है), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और बाय-फंक्शनल प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

S+ वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है और इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 15-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स, रियर कैमरा, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- टू-व्हीलर सेगमेंट में Hero Motocorp की बादशाहत बरकरार, मिले 4 लाख से ज्यादा ग्राहक, जानें अन्य कंपनियों का हाल?

Exter S वेरिएंट को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है, जिनमें स्टैटिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट, और 15-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, Exter S Executive और S+ Executive वेरिएंट्स को CNG ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है।

कीमत – Exter की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (EX वेरिएंट) है। बाकी वेरिएंट्स की कीमत 7.73 लाख रुपये से 9.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।

ये भी पढ़ें- Tata Altroz Racer पर इस महीने मिल रही है 1 लाख रुपये की छूट, 6 एयरबैग्स के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *