इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल कमीशन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का परीक्षा कैलेंडर 2025-26 घोषित कर दिया है। ऑफिसर स्केल 1 के लिए IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। ऑफिसर स्केल-1 के लिए IBPS RRB मेन्स परीक्षा 2025, 13 सितंबर और ऑफिस असिस्टेंट का एग्जाम 9 नवंबर को होगा। सभी पोस्ट्स के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 20 – 30 वर्ष होगी। ये खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी स्टूडेंट ने भारतीय UPSC टीचर को कहा शुक्रिया:लिखा- मेरे मेंटर बनने के लिए धन्यवाद; लोगों ने कहा- शिक्षा की कोई बाउंड्री नहीं पाकिस्तान के एक सिविल सर्विस एग्जाम स्टूडेंट का भारतीय UPSC टीचर को भेजा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंडीगढ़ में रहने वाले UPSC मेंटर शेखर दत्त को एक पाकिस्तानी छात्रा ने इमोशनल मैसेज भेजा है। पूरी खबर यहां पढ़ें एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025; 12वीं पास से लेकर डॉक्टर्स, इंजीनियर को मौका, 4576 पदों पर भर्ती एम्स नई दिल्ली ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE-2024) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
No tags for this post.