आतिफ द्वारा गाये गए इस गाने को अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने प्रोड्यूस किया है और इसके बोल अदनान धूल-असफंदयार असद की जोड़ी ने लिखे हैं। गाने को पाकिस्तान की गलियों में शूट किया गया है। वीडियो में आतिफ क्रिकेट फैंस के साथ झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Champions Trophy 2025 Anthem: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का एंथम जारी हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। ‘जीतो बाजी खेल के’ नाम का यह गाना पाकिस्तान के दिग्गज सिंगर आतिफ असलम ने गाया है।
आतिफ द्वारा गाये गए इस गाने को अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने प्रोड्यूस किया है और इसके बोल अदनान धूल-असफंदयार असद की जोड़ी ने लिखे हैं। गाने को पाकिस्तान की गलियों में शूट किया गया है। वीडियो में आतिफ क्रिकेट फैंस के साथ झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आतिफ ने इस मौके पर कहा, “मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था। मैं इस खेल को समझता हूं और मुझे इस खेल का जुनून है। एक फैन के तौर पर जब दर्शक मैदान पर चीयर करते हैं तो मैं उनसे अपने आप को जोड़ सकता हूं। मुझे खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार रहता है जो भावनाओं से भरा रहता है।”
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद वापसी कर रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते इसे ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला जा रहा है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.