इमरान खान 10 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करेंगे:आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हैप्पी पटेल; भूमि पेडनेकर होंगी लीड एक्ट्रेस

इमरान खान 10 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करेंगे:आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हैप्पी पटेल; भूमि पेडनेकर होंगी लीड एक्ट्रेस

आमिर खान के भांजे इमरान खान 10 साल बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं। एक्टर की नेटफ्लिक्स फिल्म प्री-प्रोडक्शन पर है। इमरान की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हैप्पी पटेल’ है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और वीर दास फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। पहली फिल्म भी आमिर ने प्रोड्यूस की थी इमरान खान की पहली फिल्म जाने तू या जाने ना भी आमिर खान ने प्रोड्यूस की थी। वहीं, इमरान खान ने 2011 में रिलीज हुई फिल्म दिल्ली बेली में वीर दास के साथ काम किया था। भूमि पेडनेकर होंगी फिल्म में लीड एक्ट्रेस एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि प्लेटफॉर्म इस बारे में पहला अनाउंसमेंट खुद करना चाहता है। भूमि पेडनेकर को इमरान खान के साथ फिल्म में लीड रोल के लिए कन्फर्म कर लिया गया है। सितंबर में खबर आई थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट दानिश आलम लिखेंगे। फिल्म को नेटफ्लिक्स ने अप्रूव किया फिल्म से जुड़े एक दूसरे सूत्र के मुताबिक, उन्होंने प्रोजेक्ट को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक पहली नजर में नेटफ्लिक्स ने फिल्म को अप्रूव कर दिया है। लेकिन तब तक फिल्म का स्क्रीनप्ले पूरी तरह तैयार नहीं था। इसलिए अभी तक मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है। कॉन्ट्रैक्ट तभी साइन किया जाएगा जब स्क्रीनप्ले अप्रूव हो जाएगा। 2015 के बाद फिल्मों से गायब हैं इमरान इमरान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साल 2015 के बाद से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं। उनकी आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी थी। इमरान ने फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *