आजमगढ़ जिले में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। आजमगढ़ के पुरानी कोतवाली सब्जी मंडी मातवरगंज के साथ ही जिले के और इलाकों में भी कपड़ा फाड़ होली धूमधाम के साथ मनाई गई। पुरानी सब्जी मंडी पुरानी कोतवाली स्थित चौक पर सुबह से ही कपड़ा फाड़ होली शुरू हो गई और इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को रोक कर उन्हें रंग लगाया जाता है। और उनके कपड़े फाड़े जाते हैं। यही कारण है कि आजमगढ़ के पुरानी कोतवाली की यह होली कपड़ा फाड़ होली के नाम से प्रसिद्ध है। पुरानी कोतवाली के साथ चौक के सब्जी मंडी में भी कपड़ा फाड़ होली खोली गई। सुबह से शुरू हुई यह होली दोपहर लगभग तीन बजे तक चलती रही। वहीं पुलिस लाइन में भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने होली खेली। इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। बिजली के तारों पर फेके गए कपड़े दे रहे हैं गवाही आजमगढ़ जिले में होने वाली कपड़ा फाड़ होली के बाद होली में शामिल होने वाले लोगों के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और उन्हें आसपास के घरों और बिजली के तारों पर फेंक दिया जाता है। यही कारण है की पुरानी कोतवाली सब्जी मंडी चौक सहित कई इलाकों में बिजली के तारों पर बड़ी संख्या में कपड़े देखे जा सकते हैं जो इस बात के सबूत होते हैं कि किस तरह से जिले में कपड़ा फाड़ होली खेली जाती है। जिले के पुरानी कोतवाली स्थित चौक में इस कपड़ा फाड़ होली के दौरान डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर डांस किया। युवाओं की यह मस्ती सुबह से लेकर दोपहर तक जारी रही। इस दौरान युवाओं ने होली की मस्ती के वीडियो और रील भी बनाएं। जिले की पुरानी कोतवाली में लगभग 40 वर्षों से यह कपड़ा फाड़ होली खेली जाती है जिसमें बच्चे बूढ़े युवा सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होते हैं और होली का आनंद उठाते हैं। राणी सती भक्त मंडल ने भी खेली जमकर होली आजमगढ़ जिले के श्री मारवाड़ी धर्मशाला में श्री श्याम संग होली कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम भक्त मण्डल एवं श्री राणीसती श्याम भक्त मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा श्री श्याम बाबा की मनोहारी झाँकी सजाई गई उन्हे इत्र इत्र जो गुलाल चढ़ाया गया। इसके साथ सभी भक्तों द्वारा होली के गीत एवं श्याम बाबा के होली के पद गाए गए तथा सभी द्वारा नृत्य करते हुए होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शोभित खंडेलिया नीरज गोयंका प्रदीप बैरसिया हरि शर्मा देव प्रकाश बैरसिया परितोष रुंगटा दीपक खंडेलिया भोला जालान विष्णु रुंगटा श्याम सुंदर डालमिया, गोपाल डालमिया, सौरभ डालमिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No tags for this post.