बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़की:शेख हसीना के पिता के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शनकारी पहुंचे, तोड़फोड़ की

बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़की:शेख हसीना के पिता के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शनकारी पहुंचे, तोड़फोड़ की

बांग्लादेश के कई शहरों में बुधवार देर रात फिर हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर धावा बोला और तोड़फोड़ की। हिंसा सोशल मीडिया पर ‘बुलडोजर जुलूस’ के ऐलान के बाद हुई। जब हमला हुआ, तब सुरक्षाबल भी मौजूद थे। भीड़ को वहां से जाने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं। कुछ उपद्रवी आवास और संग्रहालय में भी घुस गए। इसके बाद बालकनी पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि आवास में आगजनी भी की गई है। इसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
हिंसा और तोड़फोड़ की तस्वीरें… खबर अपडेट हो रही है…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *