Luxury घरों की बिक्री के मामलों में Delhi-NCR नंबर 1, मुंबई से लेकर बेंगलुरु में बिके इतने घर

Luxury घरों की बिक्री के मामलों में Delhi-NCR नंबर 1, मुंबई से लेकर बेंगलुरु में बिके इतने घर
भारत के शीर्ष सात शहरों में अब लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है। वर्ष 2025 में जनवरी से मार्च के दौरान सालाना आधार पर लग्जरी घरों की बिक्री में 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट सीबीआरआई साउथ एशिया ने ये रिपोर्ट जारी की है।
 
इस रिपोर्ट की मानें तो वर्ष 2025 की पहली तिमाही में चार करोड़ से अधिक कीमत वाले लग्जरी सेगमेंट में 1930 यूनिट्स बेचे गए है। देश के टॉप शीर्ष शहरों में सबसे अधिक 950 घरों को बेचा गया है। दिल्ली एनसीआर में सबसे अधिक घर खरीदे गए है। इसके बाद लोगों ने घर खरीदने के लिए मुंबई को चुना है। कुल खरीददारी का 23 फीसदी मुंबई से था। दक्षिण भारतीय शहरों में बेंगलुरु में लग्जरी घरों की बिक्री सबसे अधिक देखी गई है।
 
वर्ष 2025 में जनवरी से मार्च के दौरान कुल 190 लग्जरी घर बेचे गए है। इस दौरान 2024 में 20 यूनिट्स ही बिके थे। वहीं कोलकाता और चेन्नई की कुल लग्जरी सेगमेंट की हिस्सेदारी पांच फीसदी की है। रिपोर्ट की मानें तो हाई एंड सेगमेंट की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 27 फीसदी और मिड एंड सेगमेंट में हिस्सेदारी 25 फीसदी की है।
 
घरों की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
रिपोर्ट में कहा गया कि बढ़ती आय, बढ़ती जीवनशैली और फ्यूचर रेडी लिविंग स्पेस की बढ़ती मांग को देखते हुए अब लग्जरी और हाईएंड सेगमेंट में घरों की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट में भारतीय आवासीय बाजार 2025 में स्थिर रहने का अनुमान जताया गया है। 
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *