गाजा में फिर युद्धविराम को तैयार हमास:इजराइल बोला- हमास लीडर्स पहले हथियार सरेंडर करें, उसके बाद ही गाजा छोड़ने की इजाजत

गाजा में फिर युद्धविराम को तैयार हमास:इजराइल बोला- हमास लीडर्स पहले हथियार सरेंडर करें, उसके बाद ही गाजा छोड़ने की इजाजत

फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने शनिवार को 50 दिन के युद्ध विराम के बदले 5 इजराइली बंधकों को रिहा करने पर सहमति दी है। रॉयटर्स के अनुसार, हमास के प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा कि वो ईद के दिन 5 बंधकों को रिहा कर सकते हैं। हमास को यह प्रस्ताव मिस्र और कतर की तरफ से दो दिन पहले मिला था। हमास ने एक इजराइली बंधक का वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह अपनी रिहाई की अपील कर रहा है। दूसरी तरफ इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेताओं को सरेंडर करने पर गाजा छोड़ने की इजाजत दी जाएगी। इससे पहले इजराइल ने हमास के प्रस्ताव के जवाब में एक प्रस्ताव दिया था। दोनों पक्षों के बीच 19 जनवरी को कतर में युद्ध विराम हुआ था, लेकिन 18 मार्च को गाजा में इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद यह खत्म हो गया। हमास की कैद में 58 बंधक, इनमें 34 की मौत चुकी है खलील अल-हय्या ने एक भाषण में कहा- दो दिन पहले हमें मिस्र और कतर की तरफ से एक प्रस्ताव मिला था। हमने इसे सकारात्मक रूप से लिया और स्वीकार कर लिया। बदले में इजराइल को सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा। हमें उम्मीद है कि इजराइल इस प्रस्ताव को कमजोर नहीं करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल अभी भी हमास की कैद में जीवित 24 बंधकों में से 10 की रिहाई पर जोर दे रहा है। इजराइल का मानना है कि अभी 58 बंधक हमास की कैद में हैं, जिनमें से 34 की मौत हो चुकी है। खलील ने कहा कि जब तक इजराइल गाजा पर कब्जा करना बंद नहीं करेगा तब तक हमास अपने हथियार नहीं रखेगा। गाजा में 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
25 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक इजराइल-हमास जंग में अब तक 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इजराइल-हमास के बीच दिसंबर में सीजफायर शुरू हुआ था। यह जनवरी में खत्म हो गया। इसके बाद एक बार फिर से इजराइल ने गाजा पर हमले शुरू कर दिए हैं। सीजफायर के बाद शुरू हुए हमले में अब तक 673 लोगों की मौत हुई है। हमास के खिलाफ गाजा में विरोध प्रदर्शन
दोनों पक्षों के संघर्ष के बीज अब गाजा में भी हमार विरोधी स्वर सुनाई दे रहे हैं। गाजा मंे मंगलवार को 3 जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। लोगों ने हमास को आतंकी संगठन कहा और सत्ता छोड़ने की मांग की। दरअसल, यहां के लोग इजराइल-हमास जंग से परेशान हो चुके हैं। सड़कों पर उतरे लोगों ने ‘हमास बाहर जाओ, हमास आतंकी है’, ‘हम हमास को उखाड़ फेंकना चाहते हैं’ के नारे लगाए। साथ ही ‘जंग खत्म करो’ और ‘फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं’, लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। हमास के हथियारबंद लड़ाकों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें अलग-थलग करने की कोशिश की। इन प्रदर्शनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ———————————– यह खबर भी पढ़ें… सीजफायर के बाद इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक:413 की मौत, सैकड़ों घायल; हमास बोला- अब 59 इजराइली बंधकों का जिंदा बचना मुश्किल इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा में फिर से एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इजराइली हमलों में आज सुबह से 413 लोग मारे गए, जबकि सैकड़ों घायल हुए। इस हमले के साथ ही 19 जनवरी को गाजा और इजराइल के बीच हुआ दो महीने पुराना सीजफायर टूट गया। इजराइल का दावा है कि वह हमले की प्लानिंग कर रहे आतंकियों को निशाना बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *