Mukesh Murder Case: बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में ठेकेदार सहित चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने बताया कि 1,200 पन्नों के आरोप पत्र में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके का नाम शामिल है।
Mukesh Murder Case: बता दें कि इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है। वहीँ चार्जशीट और केस डायरी लेकर IPS मयंक गुर्जर बीजापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे गुर्जर ने बताया कि जांच के दौरान डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों की सावधानीपूर्वक जांच की गई और उन्हें केस डायरी में शामिल किया गया।
No tags for this post.