पंजाब के संगरूर में एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। धूरी के रहने वाले जगदीश सिंह ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायत के मुताबिक, हिमानी शर्मा और करण सिंह नाम के दो आरोपियों ने जगदीश के बेटे को फिजी में दो साल का वर्क परमिट दिलाने का वादा किया था। इस एवज में उन्होंने जगदीश से 7 लाख 10 हजार रुपए ले लिए। आरोपियों ने न तो पीड़ित के बेटे को विदेश भेजा और न ही लिए गए पैसे वापस किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए धूरी सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No tags for this post.संगरूर में फिजी भेजने के नाम पर धोखाधड़ी:युवक से ठगे 7.10 लाख रुपए, दो साल का वर्क परमिट दिलाने का झांसा
