Affordable Cars With Ventilated Seats: भारतीय कार बाजार में वेंटिलेटेड सीट्स एक जरूरी और पॉपुलर फीचर बन चुका है। गर्मियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में इस फीचर से गर्मियों में आरामदायक ड्राइविंग अनुभव मिलता है। पहले वेंटिलेटेड सीट्स केवल महंगी और प्रीमियम कारों में उपलब्ध थी, लेकिन अब किफायती कारों में भी मिलने लगी हैं। इस आर्टिकल में, हम उन किफायती कारों के बारे में बताएंगे, जो वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती हैं। आइए जानते हैं इन कारों के की-फीचर्स और उनकी कीमतों के बारे में।
1 – Tata Altroz | टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज एक किफायती हैचबैक है, जो 1.2-लीटर इंजन के साथ 87 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 10.24-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं। XZA प्लस (O) S वेरिएंट और उसके ऊपर के वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 11 लाख रुपये है।

2 – Tata Punch EV Empowered Plus | टाटा पंच EV एम्पावर्ड प्लस
टाटा पंच EV 25 kWh की बैटरी के साथ आती है, जो 315 किमी की रेंज देती है। यह बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और 5-स्टार BNCAP रेटिंग से लैस है। एम्पावर्ड प्लस 3.3 वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 12.69 लाख रुपये है।

3 – Kia Sonet | किआ सोनेट
किआ सोनेट HTX वेरिएंट 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 118 बीएचपी की पॉवर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। HTX पेट्रोल DCT वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.69 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होगी Volkswagen Tiguan R Line: जीप कंपास और हुंडई टक्सन को मिलेगी कड़ी टक्कर
4 – Maruti Suzuki XL6 | मारुति सुजुकी XL6
मारुति सुजुकी XL6 एक 7-सीटर MUV है, जिसमें 1.5-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। यह 102 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वेंटिलेटेड सीट्स अल्फा प्लस वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14.71 लाख रुपये है।

5 – Skoda Kylaq | स्कोडा काईलैक
स्कोडा काईलैक एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है, जो 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह 114 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स प्रेस्टिज वेरिएंट में मिलती हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.35 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- नई पहचान, नए फीचर्स के साथ जल्द आ रही है अपडेटेड 2025 Kia Carens, इलेक्ट्रिक वर्जन भी पाइपलाइन में
No tags for this post.