घटना में कथित भाजपा नेता के बीडीसी सदस्य के भाई पर आरोप है कि उसने पुलिस की मौजूदगी में ही जबरन एक निर्माणाधीन दीवार गिरा दी। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी रौब झाड़ा।
कंदरावां गांव का बताया जा रहा है मामला
मामला कंदरावां गांव के प्रदीप कुमार से जुड़ा है, जिनके ससुर विशेश्वर, जो दिल्ली के आजाद नगर के निवासी हैं, ने अशोक नगर अलीगंज में एक जमीन खरीदी थी। प्रदीप कुमार गुरुवार को उस जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। आरोप है कि दौरान भाजपा नेता का भाई वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य बंद करने को कहा। उसने पीआरवी पुलिस को भी बुलाया और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दीवार गिरा दी। इतना ही नहीं मजदूरों को मारने की धमकी भी दे डाली।
यह भी पढ़ें: होली और रमजान के मद्देनजर नोएडा में धारा 163 लागू, पुलिस ने शुरू की पेट्रोलिंग
पीड़ित ने पूरी घटना का पूरा ब्यौरा सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें भाजपा नेता को पुलिस के सामने दीवार गिराते और धमकाते बताया है। इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
No tags for this post.