अमेरिका-चाइना में बढ़ी तनातनी तो Gold के भी बढ़े दाम, ये हुई सोने की कीमत

अमेरिका-चाइना में बढ़ी तनातनी तो Gold के भी बढ़े दाम, ये हुई सोने की कीमत
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है। टैरिफ वॉर को देखते हुए हल तरफ हलचल मची हुई है। दोनों देशों के बीच जारी इस तनातनी के कारण सोने की कीमत में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। सोने की कीमत सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। 
 
गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना पहली बार 92,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा था। वहीं घरेलू बाजार में सोने की कीमत 90,000 के पार बनी हुई है। ये पहला मौका था जब सोना 92 हजार के पार हुआ था। सोने की कीमत में ये इजाफा दुनिया में जारी अनिश्चितता के कारण देखने को मिल रहा है। 
 
वहीं गुरुवार को एमसीएक्स पर कारोबार में सोने की कीमत में नया रिकॉर्ड बना है। एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान सोने की कीमत में नया रिकॉर्ड लेवल को छूआ है। अब 10 ग्राम सोने की कीमत 92,400 रुपये हो गई है। गोल्ड की ये कीमत अब तक सबसे अधिक स्तर पर पहुंची हुई है।
इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमत में गिरावट आई थी। इस सप्ताह के पहले दिन 10 अप्रैल को 10 ग्राम  सोने की कीमत 5,472 रुपये पर पहुंच गई थी। सोने की कीमत 86,928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची थी, वहीं अब सोने की कीमत बढ़कर 92,400 रुपये हो गई है।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *