IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report: चेन्नई में बरसेंगे रन या गेंदबाज पड़ेंगे भारी? जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report: चेन्नई में बरसेंगे रन या गेंदबाज पड़ेंगे भारी? जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

MA chidambaram stadium 2nd T20 Pitch Report: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को आमतौर पर स्पिनरों के अनुकूल माना जाता है, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। 

2nd T20 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। ऐसे में अब सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम की नजर जहां सीरीज में बढ़त बनाने की होगी, वहीं जोस बटलर के नेतृत्व में खेल रही इंग्लैंड की टीम पलटवार करते हुए सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

भारतीय टीम एक बार फिर तीन स्पिनर्स के साथ चेन्नई में उतर सकती हैं। ऐसे में भारतीय प्लेइंग-11 में मोहम्मद शमी की वापसी पर संशय हैं। अर्शदीप के साथ हार्दिक पंड्या एक बार भी भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- रोहित, यशस्वी और श्रेयस फिर हुए फेल, शार्दुल ठाकुर ने धुआंधार शतक ठोका बचाई मुंबई की लाज

एमएम चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को आमतौर पर स्पिनरों के अनुकूल माना जाता है, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। वैसे पिछले कुछ सालों से चले आ रहे ट्रेंड को देखें तो इस पिच पर कई मौकों पर टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे हैं। हालाकि ओस एक अन्य फैक्टर हैं, जोकि मैच में बड़ा असर डालती है। ऐसे में यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के आंकड़े

एमए चिदंबरम स्टेडियम में वैसे तो भारत और इंग्लैंड की टीमें पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगी। वहीं, अगर अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो यहां कुल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को एक में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में 2012 में न्यूजीलैंड ने भारत को 1 रन से हराया था। वहीं भारतीय टीम ने 2018 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

वैसे अगर भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों ने 14 मैच भारत और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें- AUS-W vs ENG-W 3rd T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया करेगी क्लीन स्वीप या इंग्लैंड बचा पाएगी अपनी लाज? जानें कब-कहां देखें तीसरा टी-20

एमए चिदंबरम स्टेडियम: टी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

कुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए – 2
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 1
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 1
टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीते- 0
टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते- 2
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर- 92 रन (शिखर धवन, भारत) vs वेस्टइंडीज, 2018
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 3/31 (इरफान पठान, भारत), vs न्यूजीलैंड, 2012
सर्वोच्च टीम स्कोर- 182/4 (भारत) vs वेस्टइंडीज, 2018
सर्वोच्च रन चेज- 182/4 (भारत) vs वेस्टइंडीज, 2018

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *