IND vs ENG: अर्शदीप सिंह आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड

3rd T20i: भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज मंगलवार 28 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं। अगर वह इस मुकाबले में दो विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में विकेटों के शतक के साथ पाकिस्‍तानी पेसर हारिस राऊफ का एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

IND vs ENG 3rd T20i Update: भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज मंगलवार 28 जनवरी को 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका है। कोलकाता और चेन्‍नई में खेले गए इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी, आज भी उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की दरकार है। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में अर्शदीप युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़कर सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। वहीं, आज वह दो विकेट लेते ही विकेटों के शतक के साथ पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज हारिस राऊफ का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। अगर भारत आज का मुकाबला जीतता है तो वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगा। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इस मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड बनाने के मौके भी हैं।

हारिस राउफ का रिकॉर्ड निशाने पर

अर्शदीप सिंह इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं। उनके निशाने पर पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ का मेंस टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। हारिस राउफ ने 71 टी20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, अर्शदीप 62 मैचों में 8.27 की इकॉनमी से 98 विकेट ले चुके हैं। उनके पास ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

यह भी पढ़ें : Champions Trophy से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ये दिग्गज गेंदबाज हुआ फिट

हसरंगा के साथ संयुक्‍त रूप से दुनिया के तीसरे गेंदबाज बनने का भी मौका

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानी स्‍टार स्पिनर राशिद खान के नाम है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ अक्टूबर 2021 में 53वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर नेपाल के संदीप लामिछाने हैं, जिन्‍होंने 54वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जून 2024 में ये कारनामा किया था। वहीं, तीसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं, जिन्‍होंने 63वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ फरवरी 2024 में मुकाम हासिल किया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 2 विकेट ले लेते ही अर्शदीप सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले हसरंगा के के साथ संयुक्‍त रूप से तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अर्शदीप सिंह- 98

युजवेंद्र चहल- 96

हार्दिक पांड्या- 91

भुवनेश्वर कुमार- 90

जसप्रीत बुमराह- 89

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *