IND vs ENG 1st T20: भारत की कोलकाता के ईडन गार्डंस में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत एक वेन्यू पर लगातार 7वीं टी20 इंटरनेशनल जीत है। इस मामले में अब टीम इंडिया इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक जीत दूर है।
IND vs ENG 1st T20 Highlights: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार रात शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ ये जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि ये भारत की कोलकाता के ईडन गार्डंस में लगातार 7वीं टी20 इंटरनेशनल जीत है। इस मामले में भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके अलावा इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में बने रिकार्डों पर-
भारत ने शुरुआत में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला
भारत ने पहले टी20 में शुरुआत में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को महज 132 रनों पर समेटते हुए भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं, भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 79 तो संजू सैमसन ने 26 रन की पारी खेली।
T20i में एक स्थान पर लगातार सबसे ज़्यादा जीत (पूर्ण सदस्य टीमें)
8 – इंग्लैंड – कार्डिफ़ (2010-21)
7 – पाकिस्तान – कराची (2008-21)
7 – भारत – कोलकाता (2016-25) *
T20i में भारत बनाम इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ 50 रन (गेंदों का सामना)
12 गेंद- युवराज सिंह (डरबन) 2007
20 गेंद – अभिषेक शर्मा (कोलकाता) 2025
27 गेंद – केएल राहुल (मैनचेस्टर) 2018
यह भी पढ़ें : भारत ने निकाली बैजबॉल की हवा तो जोस बटलर ने गिनाए हार के कारण
T20i में सूर्या बनाम आर्चर
8 पारी
28 गेंद
29 रन
3 आउट
9.66 औसत
103.57 बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट
पिछले साल वापसी के बाद से T20i में वरुण चक्रवर्ती
8 मैच
20 विकेट
औसत 11.70
स्ट्राइक रेट 9.6
इकॉनमी 7.31
नोट- इन 8 मैचों में से सात में कम से कम दो विकेट लिए हैं।
लिविंगस्टोन बनाम स्पिन भारत में (टी20)
30 पारी
262 रन
12 आउट
21.83 औसत
114.91 स्ट्राइक रेट
नोट- तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका औसत 39.68 है और समान परिस्थितियों में 204.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
97 अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 युजवेंद्र चहल (80)
90 भुवनेश्वर कुमार (87)
89 जसप्रीत बुमराह (70)
89 हार्दिक पांड्या (110)
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.