टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं सीरीज का पहला मैच आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले मोहम्मद शमी पतंग उड़ाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया।
वीडियो की शुरुआत पतंग और मांझे के साथ होती है। फिर मोहम्मद शमी कहते हैं, पतंग उड़ाए बहुत टाइम हो गया है। पतंग उड़ाए हुए तो करीब 15 साल के आसपास हो गया। क्योंकि जब घर से निकले, उसके बाद पतंग उड़ाने को मिली ही नहीं। उसके बाद सिर्फ बॉल ही हाथ में आई है।
साथ ही वीडियो में शमी ने बताया पतंग को अच्छी तरह से उड़ाना जानते हैं। फिर उन्होंने कहा कि पतंग का बैलेंस भी क्रिकेट लाइफ की तरह बनाना पड़ता है। अगर आप क्रीज पर सेट हुए तो रन बनाओगे और बॉलिंग में विकेट मिलेगा। रिदम जरूरी है। हर चीज को एक फ्लो होता है। बाते करते-करते शमी ने पंत को हवा में काफी ऊंचा कर दिया।
शमी ने वीडियो में बॉलिंग और पतंग के बैलेंस पर बात करते हुए कहा कि, जो भी है, लेकिन बॉलिंग के हिसाब से आपकी बॉडी, फिटनेस, स्किल, आपका माइंडसेट ये सब चीजें बहुत जरूरी हैं। ऐसे ही पतंगा का भी बैलेंस होता है।
शमी ने आगे कहा कि, देखो मांझा हो, बॉल हो या गाड़ी ड्राइविंग हो। अगर आप मजबूत हैं और खुद पर भरोसा है, तो मुझे नहीं लगता है कि आपको कुछ फर्क नजर आएगा। आपको किसी भी काम को करने के लिए कॉन्फिडेंस होना चाहिए।
वापसी को लेकर शमी ने कहा कि, एक साल का इंतजार किया है और एक साल हार्ड वर्क किया है। भागने में भी डर सकता था कि क्या होने वाला है। किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल है उस फ्लो से इंजर्ड होकार दोबारा एनसीए जाकर रिहैब करना और वापस आना। आप इंजरी से ज्यादा मजबूत होकर आते हो, मुझे ये लगता है क्योंकि आपको कितनी बार वो चीजें दोहरानी पड़ती है और मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है।
No tags for this post.