इस साल अब तक चांदी की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली है। IBJA के अनुसार, इस साल अब तक 1 किलो चांदी के दाम 9,374 रुपए बढ़कर 95,391 रुपए पर पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगर आप चांदी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो सिल्वर ETF सही ऑप्शन हो सकता है। सिल्वर ETF के जरिए आप शेयर की ही तरह चांदी में भी निवेश कर सकते हैं। बीते 1 साल में इसने 35% तक का रिटर्न दिया है। यहां हम आज आपको सिल्वर ETF के बारे में बता रहे हैं… सबसे पहले समझें ETF क्या है?
चांदी को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को सिल्वर ETF कहते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड हैं, जिन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। चूंकि सिल्वर ETF का बेंचमार्क स्पॉट सिल्वर की कीमतें हैं, आप इसे चांदी की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं। सिल्वर ETF में निवेश करने के हैं कई फायदे सिल्वर ETF में कैसे करें निवेश?
सिल्वर ETF खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसमें NSE या BSE पर उपलब्ध सिल्वर ETF के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उसके बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी। आप ग्रो, अपस्टॉक्स और पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके बाद आप अपने मन पसंद का सिल्वर ETF चुन सकते हैं।