नाजी सैल्यूट विवाद- मस्क के बचाव में इजराइली PM नेतन्याहू:बोले- उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे; अरबपति को इजराइल का दोस्त का बताया

नाजी सैल्यूट विवाद- मस्क के बचाव में इजराइली PM नेतन्याहू:बोले- उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे; अरबपति को इजराइल का दोस्त का बताया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नाजी सैल्यूट विवाद पर इलॉन मस्क का बचाव किया है। नेतन्याहू ने मस्क को इजराइल का दोस्त बताया। साथ ही हमास के बाद इजराइल का समर्थन करने के लिए भी मस्क को धन्यवाद भी दिया। नेतन्याहू ने X पर पोस्ट कर लिखा कि- इलॉन मस्क पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वे इजराइल के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने होलोकॉस्ट के बाद हुए यहूदियों के सबसे बड़े नरसंहार, हमास आतंकियों के 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल का दौरा किया था। नेतन्याहू के मुताबिक मस्क ने कई बार इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा कि, “मस्क इजराइल को खत्म करने की चाह रखने वाले आतंकियों के खिलाफ है, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।” ट्रम्प की शपथ में हिटलर जैसे सैल्यूट के आरोप इलॉन मस्क सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे। मस्क ने मंच से भाषण भी दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सैल्यूट किया। मस्क ने अपने भाषण के दौरान कहा- यह कोई आम जीत नहीं है। यह बहुत ज्यादा मायने रखती है। आपने इसे संभव किया है। इसके लिए आपका धन्यवाद। बहुत शुक्रिया। यह कहते हुए मस्क अपना दाहिना हाथ अपने सीने तक लाए और उसे बाहर की ओर फैलाया। इंटरनेट पर मस्क के इस जेस्चर को नाजी सैल्यूट से कंपेयर किया गया। हिटलर ने इस सैल्यूट का इस्तेमाल 1933 से 1945 तक तीसरे राइख (तीसरा जर्मन साम्राज्य) के दौरान किया था। मस्क ने इस जेस्चर पर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए X पर लिखा- सच कहूं तो उन्हें और ज्यादा बुरी तरकीबों की जरूरत है। ‘हर कोई हिटलर है’ वाला जुमला अब बहुत पुराना हो चुका है। ——————————– मस्क से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 500 अरब डॉलर के स्टारगेट प्रोजेक्ट पर भिड़े मस्क-ऑल्टमैन:इलॉन बोले- उनके पास प्रोजेक्ट के लिए पैसे नहीं, सैम ने कहा- ये सही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रपोज्ड 500 अरब डॉलर के स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन आमने-सामने आ गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें….

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *