ISRO Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने JRF और रिसर्च एसोसिएट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC), बेंगलुरु ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) और रिसर्च एसोसिएट (आरए-आई) पदों की भर्ती के लिए निकाली है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
कैसे होगा सेलेक्शन
इस वैकेंसी के तहत चुने गए कैंडिडेट्स इसरो के प्रमुख उपग्रह विकास केंद्रों में से एक URSC बेंगलुरु में विभिन्न अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेंगे। इसरो की इस वैकेंसी के लिए चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ें- जेईई मेन कटऑफ 2025: लेना है भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला, यहां देखें क्वालिफाइंग मार्क्स
शैक्षणिक योग्यता
दोनों ही पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग है। सीएसआईआर यूजीसी नेट (लेक्चरशिप सहित) / गेट या सरकारी एजेंसियों (जैसे, डीएसटी, डीबीटी, डीआरडीओ, आईआईटी, आईआईएससी, आदि) द्वारा आयोजित समान राष्ट्रीय परीक्षा पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आयु सीमा
जेआरएफ पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। आयु की गणना 20 अप्रैल 2025 के अनुसार होगाी। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और एक्स सर्विसमैन, PwBD, और विधवा महिलाों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष की छूट दी गई है। वहीं RA I पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। वहीं RA I के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के नियम समान हैं। वे अभ्यर्थी जिन्होंने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के माध्यम से व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूरा किया है, वे JRF और RA-I दोनों पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जेआरएफ पोजिशन
- पासपोर्ट फोटो (JPG/JPEG फॉर्म में हाल ही में (6 महीने के भीतर) खींची गई रंगीन फोटो, अधिकतम आकार 50 KB)
- मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- स्कोर कार्ड
आरए-I पोजिशन
पीएचडी पुरस्कार प्रमाण या पीएचडी थीसिस का सार या अनुभव प्रमाण पत्र (एमई/एम.टेक के 3 साल बाद) + 1 एससीआई जर्नल पेपर
इंटरव्यू बेंगलुरु में होगा
स्क्रीनिंग में शामिल उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू केवल बेंगलुरु में ही एक निश्चित तिथि पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, URSC / ISRO साक्षात्कार के स्थान/तिथि को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
यह भी पढ़ें- जेईई मेन के टॉपर कुशाग्र गुप्ता का ड्रीम कॉलेज है ये IIT, आप भी देखें यहां की रैंकिंग
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले ISRO के आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं
- करियर सेक्शन में जाएं और रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक हॉल टिकट ईमेल पर भेजा जाएगा