पुतिन से बातचीत के लिए तैयार​ जेलेंस्की:कहा- हम एक दूसरे को दुश्मन मानते हैं, पर शांति के लिए यह जरूरी तो मैं तैयार

पुतिन से बातचीत के लिए तैयार​ जेलेंस्की:कहा- हम एक दूसरे को दुश्मन मानते हैं, पर शांति के लिए यह जरूरी तो मैं तैयार

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि रूस से युद्ध में अब तक 45,100 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। जबकि 3.90 लाख सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा कि वह युद्ध खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत को तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा कि अगर यही एकमात्र तरीका है जिससे यूक्रेन में शांति आ सकती हैं तो हमारा देश इसे जरूर अपनाएगा। हालांकि डायलॉग टेबल मैं पुतिन के प्रति बहुत निर्दयी रहूंगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें दुश्मन मानता हूं और वो भी मुझे दुश्मन मानते हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना है कि 3 साल बाद भी युद्ध के मोर्चे पर अभी भी संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। 24 फरवरी 2022 को शुरू हुई रूस यूक्रेन जंग को जल्द ही तीन साल पूरे होने वाले हैं। दावा- रूस के 3.50 लाख लोग मारे गए जेलेंस्की ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम डायलॉग की तरफ बढ़ते हैं तो इसमें अमेरिका, यूरोप, यूक्रेन और रूस का शामिल होना जरूरी है। हम यूक्रेन की जमीन पर रूस के किसी भी कब्जे को मान्यता नहीं देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस को हमारी जमीन से बाहर निकालने के लिए पश्चिमी देशों की तरफ से मिला समर्थन पर्याप्त नहीं है। जेलेंस्की का अनुमान है कि 2022 से अब तक रूस के 3.50 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 7 लाख लोग घायल या लापता हैं। हालांकि इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ पुतिन पहले ही जेलेंस्की से बात करने से इनकार कर चुके हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि रूस पर लगा प्रतिबंध हटाए जाएं। इससे आने वाले वक्त में फिर हमले का खतरा बढ़ जाएगा। हमारी टीम वॉशिंगटन के टॉप यूक्रेनी अधिकारी कीथ केलॉग और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के संपर्क में है। अमेरिका अब तक दी 63 अरब डॉलर की मदद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दो पहले ही युद्ध में मदद के बदले यूक्रेन से रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ मृदा संसाधन) को लेकर समझौता करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों के मुकाबले ज्यादा सैन्य और आर्थिक सहायता भेजी है। जंग शुरू होने के बाद से अमेरिका यूक्रेन को करीब 63 अरब डॉलर (5.45 लाख करोड़ रुपए) की मदद दे चुका है। ट्रम्प अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी एक दिन में यूक्रेन वॉर खत्म कराने की बात कह चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई डिटेल नहीं दी थी। एक टुकड़े पर साइन करने से जंग खत्म नहीं होगी दो महीने पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा था कि जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, हम सीजफायर को स्वीकार नहीं करेंगे। मॉस्को के साथ हमारी जंग महज एक कागज के टुकड़े पर साइन करने से खत्म नहीं होगी। रूस ने हमें युद्ध में घसीटा है, और वही शांति के रास्ते में रोड़ा बन रहा है। हमारे पश्चिमी सहयोगियों को रूसी कब्जे के खिलाफ आंख मूंदकर नहीं बैठना चाहिए। हम केवल उसी समझौते को स्वीकार करेंगे जो हमारे देश में लंबे वक्त के लिए शांति लाएगा। ————————————————– यह खबर भी पढ़ें… खनिज के बदले यूक्रेन की जंग में मदद करेगा अमेरिका:ट्रम्प बोले- यूक्रेन के पास बढ़िया खनिज; IT और मिलिट्री इंडस्ट्री में इनकी डिमांड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन से जंग में मदद जारी रखने के बदले रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ मृदा संसाधन) को लेकर समझौता करने की बात कही है। AP न्यूज के मुताबिक सोमवार को ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों के मुकाबले ज्यादा सैन्य और आर्थिक सहायता भेजी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *