नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन्स 2025 सेशन-1 के लिए प्रयागराज एग्जाम सेंटर पर 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा का सेंटर अब वाराणसी कर दिया गया है। 23 जनवरी 2025 को नोटिस जारी कर आयोग ने इसकी जानकारी दी। आयोग ने कहा- कैंडिडेट्स कर रहे थे मांग आयोग के मुताबिक कई सारे कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के कारण उनके लिए प्रयागराज एग्जाम सेंटर पर जाना असंभव हो गया है। इसलिए सेंटर को बदल दिया जाए। 28, 29 और 30 जनवरी को होगी परीक्षा इसके चलते प्रयागराज में 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा का सेंटर वाराणसी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए अपने JEE मेन्स 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स का नाम, एग्जाम डेट और नए एग्जाम सेंटर जैसी जानकारी शामिल होगी। 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा JEE Mains सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है। इस साल रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। एग्जाम सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड के अनुसार, कैंडिडेट्स को पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 2 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। NTA ने स्टूडेंट्स के लिए कोई खास ड्रेस कोड जारी नहीं किया है, मगर मेल और फीमेल स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-
मेल स्टूडेंट्स फीमेल स्टूडेंट्स सेंटर पर फोटो और ID कार्ड जरूरी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर ये 3 जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचना होगा- स्टडी मटीरियल लेकर न पहुंचें
एग्जाम सेंटर पर किसी भी परेशानी से बचने के लिए ये चीजें लेकर न पहुंचें- रिजल्ट की फिक्र छोड़कर दें एग्जाम स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वे इस समय रिजल्ट की फिक्र छोड़कर परीक्षा में शामिल हों। इसके अलावा, एग्जाम में अपना बेस्ट देने के लिए बीते सालों के 3 टॉपर्स के टिप्स देखें। ये खबरें भी पढ़ें… BPSC 70वीं CCE रिजल्ट जारी:21,521 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए; आयोग ने धरना प्रदर्शन, विवादों के बीच नतीजे जारी किए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं CCE प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी हो गया है। ये एग्जाम 4 जनवरी, 2025 को दोबारा हुआ था। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।पूरी खबर पढ़ें…