Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी बुलाए गए हैं 300 महमान, ये हैं बाराती

देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी सात फरवरी को हो रही है। इस शादी में हिस्सा लेने के लिए कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि काफी कम लोग वो खुशनसीब हैं जो इस शादी में हिस्सा लेने वाले है। 
 
लोग ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि इस शादी में कौन कौन सी दिग्गज हस्तियां शरीक हो सकती है। गौतम अडानी ने विदेशी महमानों की अटकलों पर विराम लगा चुके थे। कुछ समह पहले ही उन्होंने कहा था कि इस शादी में सिर्फ पारिवारिक मित्र और नजदीकी रिश्तेदार शरीक होंगे। इसके बाद भी लोग ये जानने के लिए बेचैन रहे गी गौतम अडानी के करीबी रिश्तेदारों और फैमिली फ्रैंड्स में कौन लोग शुमार है। इस शादी में कई सेलेब्रिटीज के आने की संभावना नहीं है। ये शादी बेहद शांत तरीके से होने वाली है।
 
ये हैं बाराती
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में तीन सौ महमान शिरकत करेंगे। इन सभी को निमंत्रण भेजा गया है। दुल्हा जीत अडानी द्वारा किए गए कार्यों से जिन लोगों का जीवन बदला है, उन्हें भी बारातियों में शामिल किया गया है। इसमें कुछ दिव्यांगों, कारीगरों और बुनकरों को भी इस शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस शादी में बुलाए गए महमानों की लिस्ट को लेकर अडानी परिवार की तारीफ भी हो रही है। इनके अलावा शादी में कुछ दिग्गज कॉर्पोरेट जगत की हस्तियों को बुलाया जाएगा।
 
शांतिग्राम में हो रही शादी
जानकारी के मुताबिक जीत अडानी की शादी अहमदाबाद में हो रही है। ये शादी अहमदाबाद की दो जगहों पर हो रही है, जिसमें एक अडानी परिवार का आवास शांतिवन है। इस शांतिवन की कीमत 400 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरी जगह शांतिग्राम है, जो अडानी परिवार की टाउनशिप है।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *