जॉब एजुकेशन बुलेटिन:एमपी में टीचर्स की 10,758 वैकेंसी, रेलवे में 1154 भर्तियां; NEET UG 2025 पुराने पैटर्न पर होगा

जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:एमपी में टीचर्स की 10,758 वैकेंसी, रेलवे में 1154 भर्तियां; NEET UG 2025 पुराने पैटर्न पर होगा

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात एमपी में निकलीं टीचर्स की 10 हजार भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे उत्तराखंड में UCC लागू होने की। साथ ही, टॉप स्टोरीज में बात NEET UG के पैटर्न में बदलाव की। करेंट अफेयर्स 1. उत्तराखंड UCC लागू करने वाला आजाद भारत का पहला राज्‍य बना 27 जनवरी को उत्तराखंड UCC यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला आजाद भारत का पहला राज्‍य बन गया है। ​​​​​बता दें कि गोवा में UCC आजादी से पहले, पुर्तगाली सिविल कोड के तहत लागू की गई थी। 2. एम. मोहन ISRO के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर के डायरेक्टर बने 26 जनवरी को वैज्ञानिक एम. मोहन को ISRO के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। ISRO चीफ वी. नारायणन ने उनकी नियुक्ति की। ​​​​​​ ​​​​​दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में अप्रेंटिस के 1154 पदों पर वैकेंसी ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 1154 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन 25 जनवरी से शुरू हो गए हैं। 15 से 24 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 14 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स रेलवे नियमों के अनुसार स्‍टायपेंड मिलेगा। कैंडिडेट्स rrcecr.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. एमपी में टीचर समेत अन्‍य 10758 पदों पर वैकेंसी मध्‍यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्राइमरी टीचर समेत अन्‍य के 10758 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन कल 28 जनवरी से शुरू होंगे। 18 से 40 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 11 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 25,300 से 32,800 रुपए मासिक सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. हरियाणा में अग्निवीरों को राज्‍य की सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण 26 जनवरी को हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को राज्‍य की सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। इसके अलावा शहीद परिजनों को 1 करोड़ रुपए देने, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन बढ़ाने और किसानों की फसलों को MSP पर खरीदने की भी बात कही। बता दें कि यूपी, एमपी और राजस्‍थान समेत कुल 10 राज्‍य पहले ही अग्निवीरों के लिए नौकरियों में आरक्षण का ऐलान कर चुके हैं। 2. NEET UG 2025 अब कोरोना से पहले के एग्‍जाम पैटर्न पर होगा NTA ने नोटिस जारी कर बताया कि कोरोना काल में एग्‍जाम पैटर्न में जो बदलाव किए गए थे, वो सभी अब वापिस ले लिए गए हैं। क्‍वेश्‍चन पेपर अब कोई सेक्‍शन B नहीं होगा और एग्‍जाम का टाइम भी 180 मिनट यानी 3 घंटे ही होगा। डिटेल्‍ड पैटर्न neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *