Valentine Day पर कंगना रनौत के बचपन का सपना होगा पूरा, मिलने वाली है सौगात, नाम आया सामने

Valentine Day पर कंगना रनौत के बचपन का सपना होगा पूरा, मिलने वाली है सौगात, नाम आया सामने

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। अब वह सिर्फ एक्ट्रेस या राजनेता ही नहीं, बल्कि एक और नए क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। इस बार वैलेंटाइन डे उनके लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है। कंगना ने सोशल मीडिया (Kangana Ranaut News) पर इसकी जानकारी दी और फैंस को एक खास तोहफा भी मिलने वाला है। आइए जानते हैं, आखिर क्या है उनका यह सपना?

क्या था कंगना रनौत का बचपन का सपना?

कंगना रनौत का पहाड़ों से खास रिश्ता रहा है और अब उन्होंने वहां अपना खुद का एक कैफे खोल लिया है। यह कैफे हिमालय की गोद में स्थित होगा। जहां लोग प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकेंगे। कंगना हमेशा से पहाड़ों से जुड़ी रही हैं और उन्होंने अपने बचपन की इस ख्वाहिश को अब जाकर पूरा कर लिया है।

क्या है कैफे के नाम की खासियत?

The Mountain Story
The Mountain Story

आपको बता दें, पहाड़ों से कंगना का खास रिश्ता रहा है। कंगना ने अपने कैफे का नाम “द माउंटेन स्टोरी” रखा है। एक्ट्रेस ने कहा है कि पहाड़ उनकी हड्डियां हैं, नदियां उनकी नसें हैं। आगे उन्होंने कहा कि पर्वत शिखर वो जगह है जहां असली आजादी मिलती है। इसलिए राजनीति से बॉलीवुड के सफर के बाद एक्ट्रेस ने अपने बचपन के सपने को वही पूरा किया है। अब कंगना का हिमालय की गोद में एक प्यारा छोटा सा कैफे होगा।

कैसा है कैफे का लुक?

कंगना रनौत ने अपने कैफे की झलक फैंस के साथ शेयर की है। यह कोई फैंसी कैफे नहीं है, बल्कि इसे ऐसा डिजाइन किया गया है। कैफे का लुक वुडेन थीम पर बेस्ड है, जहां अंदर और बाहर लकड़ी का खूबसूरत काम दिखता है। यहां हिमाचली डिजाइन्स के साथ पहाड़ों का शानदार नजारा भी मिलेगा। बैठने की सुविधा इंडोर और आउटडोर दोनों जगह है। कंगना ने वीडियो में मेन्यू भी दिखाया, जिसमें सिर्फ पहाड़ी नहीं, बल्कि कई तरह के स्वादिष्ट इंटरनेशनल फूड भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म Emergency का हुआ यूके में विरोध, भारत ने कहा – “Freedom of Speech का उल्लंघन”

फैंस को मिलेगा खास तोहफा

वैलेंटाइन डे के मौके पर कंगना अपने फैंस के लिए यह खूबसूरत कैफे लॉन्च करने वाली हैं। यह उनके प्रशंसकों के लिए भी एक खास तोहफा होगा, क्योंकि अब वे कंगना की इस खास जगह पर जाकर उनके सपने का हिस्सा बन सकते हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *