Karauli News: सूरौठ को मिला नगरपालिका का दर्जा तो यहां बनेगा बस स्टैण्ड, जानें

Karauli News: सूरौठ को मिला नगरपालिका का दर्जा तो यहां बनेगा बस स्टैण्ड, जानें

होली से एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौगातों की गुलाल से करौली जिले को निहाल कर दिया। सूरौठ को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा से जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के लोगों में होली की पूर्व संध्या पर खुशियां छा गईं। कस्बेवासियों ने आतिशबाजी की और मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिले में वंचित रह रहे क्षेत्रों में घोषणा की पिचकारी से विकास के उपहार दिए हैं।

राज्य विधानसभा में बुधवार को बजट वर्ष 2025-26 वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा में मुख्यमंत्री ने रियासतकाल में जयपुर रियासत के ठिकाने रहे सूरौठ कस्बे को नगर पालिका के रूप में गठित की घोषणा कर क्षेत्र के लोगों को शहरी विकास की धारा में शामिल किया है।

सूरौठ की मौजूदा सरपंच पिंकेश शर्मा हैं। मुख्यमंत्री ने जिले में सडक़ सुद्रढ़ीकरण के तहत 1 करोड़ 10 लाख रुपए से श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन से कांदरौली रोड वाया सनेट के पुरा 5 किमी सडक़, टोडाभीम में 4 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से नाहरगढ़ बाबा से हरिपुरा वाया बीच का पुरा तक 4.5 किमी सीसी सड़क निर्माण की घोषणा की है।

साथ ही धार्मिक एवं पर्यटन विकास के लिए आरटीडीसी की सम्पतियों को निजी क्षेत्र के सहयोग से क्रियाशील बनाना प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार टोडाभीम में बस स्टैण्ड निर्माण व किरवाड़ा गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में क्रमोन्नति के साथ ही टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आवासरत ग्रामीणों के पुनर्वास पैकेज को रिवाइज करना प्रस्तावित किए जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : 30 मार्च की जगह इस दिन मनाया जाएगा राजस्थान स्थापना दिवस, सरकार ने की RSS की डिमांड पूरी

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *