रेल प्रशासन अब तक 19 ट्रेनों के संचालन को कर दिया निरस्त
छतरपुर. रेल प्रशासन झांसी मंडल ने महाकुंभ के दौरान संचालित 19 ट्रेनों के संचालन को अब निरस्त कर दिया है। जिसमें खजुराहो -महोबा और खजुराहो ललितपुर ट्रेन को भी निरस्त किया गया है। इसके अलावा मथुरा-अलवर , मथुरा-जयपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, ग्वालियर-इटावा, ग्वालियर-भिंड, ग्वालियर-भोपाल, ग्वालियर-कैलारस, ग्वालियर-कैलारस, ग्वालियर-इटावा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ, खजुराहो-ललितपुर, खजुराहो-महोबा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रिंग रेल, गोविंदपुरी रिंग रेल, आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है।
No tags for this post.