KKR vs RCB Highlights: अंजिक्य रहाणे का अर्द्धशतक, कोलकाता ने बेंगलुरु को दिया 175 रन का टारेगट

KKR vs RCB Highlights: अंजिक्य रहाणे का अर्द्धशतक, कोलकाता ने बेंगलुरु को दिया 175 रन का टारेगट

KKR vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। 

KKR vs RCB, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य दिया है। रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर क्विंटन डी कॉक महज 4 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में ओपनर सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालने का जिम्मा उठाया और रॉयल चलेंजर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की।

इस साझेदारी को रसिक सलाम डार ने 10वें ओवर में सुनील नरेन को चलता कर तोड़ा। सुनील नरेन 26 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के संग 44 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर 31 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के संग 56 रन बनाकर आउट हो गए।

अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12), आंद्रे रसेल (4) जल्द पवेलियन लौट गए।

खबर अपडेट हो रही है…

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *