KKR vs RCB: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों ने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाज खिलाये हैं।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, 1st Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
पाटीदार ने टॉस के दौरान बताया कि इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है। वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि वह तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलते नजर आएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.