कितनी पढ़ी लिखी हैं Neeraj Chopra की पत्नी हिमानी मोर? जानिए

कितनी पढ़ी लिखी हैं Neeraj Chopra की पत्नी हिमानी मोर? जानिए

Neeraj Chopra Wife Himani Mor Education: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी 2025 को शादी कर ली। सोशल मीडिया के माध्यम से जब उनकी तस्वीरें सामने आई तब उनके फैन्स को उनकी शादी का पता चला। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी मोर है। नीरज चोपड़ा की इस ‘गुपचुप शादी’ से फैन्स काफी हैरान हैं और वे जानना चाहते हैं कि आखिर हिमानी मोर कौन हैं? आइए, जानते हैं कौन हैं हिमानी मोर और वे कितनी पढ़ी लिखी हैं-

Himani Mor Education

कौन हैं हिमानी मोर? (Himani Mor Kon Hai) 

नीरज चोपड़ा की पत्नी (Neeraj Chopra Wife) हिमानी मोर हरियाणा (Haryana News) के सोनीपत जिले के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं। हिमानी एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुकी हैं। वर्तमान में वह एमहर्स्ट कॉलेज की टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं, जहां वह ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं।

यह भी पढ़ें- IAS Interview में कपड़ों को लेकर इस छोटी सी भूल की चुकानी पड़ सकती है कीमत

कितनी पढ़ी-लिखी हैं हिमानी मोर (Himani Mor Education) 

हिमानी ने अपनी स्कूली शिक्षा पानीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। हिमानी मोर मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ले रही हैं। इसके अलावा वो ह साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी भी गई हैं। 

यह भी पढ़ें- NBEMS ने जारी किया FMGE रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

कितने पढ़े-लिखे हैं नीरज चोपड़ा? (Neeraj Chopra Education) 

नीरज चोपड़ा हरियाणा के रहने वाले हैं। वे एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। नीरज चोपड़ा ने अपनी शुरुआती शिक्षा पानीपत से हासिल की है। उन्होंने पानीपत के बीवीएन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ स्थित DAV कॉलेज से अपनी पढ़ाई की। अभी वे पंजाब के जालंधर से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा जैसी फिटनेस चाहिए? ट्राई करें ये 5 जबरदस्त एक्सरसाइज

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

19 जनवरी को नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर ने शादी कर ली। उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Neeraj Chopra Social Media) पर शादी की तस्वीरें शेयर की। शादी की तस्वीरें डालते हुए उन्होंने लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहेंगे।” 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *