आज ही के दिन क्यों मनाते हैं International Education Day? जानिए

आज ही के दिन क्यों मनाते हैं International Education Day? जानिए

International Education Day 2025: हर साल 24 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। इस दिन के जरिए दुनिया में शांति और विकास सुनिश्चित करने में शिक्षा के महत्व को दर्शाया जाता है। इस दिन को मनाने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा लिया गया था। इस दिन का उद्देश्य है शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना और इसे बढ़ावा देना।

क्या है इस साल का थीम? (International Education Day 2025 Kya Hai Theme) 

इस साल इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन 2025 की थीम है, “AI एंड एजुकेशन: प्रिजर्विंग ह्यूमन एजेंसी इन ए वर्ल्ड ऑफ ऑटोमेशन”। इस साल के थीम का उद्देश्य है लोगों को तकनीकी शिक्षा और इसके महत्व से अवगत कराना। आज के समय में तेजी से बदलती तकनीकी दुूनिया को समझना ही इस थीम का उद्देश्य है। 

यह भी पढ़ें- आईआईटी खड़गपुर के इस कोर्स के लिए जल्द से जल्द अप्लाई करें, बचे हैं आखिरी के कुछ दिन

जानें इंटरनेशनल एजुकेशन डे का इतिहास (International Education Day History) 

वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जनवरी को इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था। कुल 59 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य था दुनियाभर में शांति और विकास में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करना। इस दिन को पहली बार 24 जनवरी वर्ष 2019 में मनाया गया था। 

इंटरनेशनल एजुकेशन डे का उद्देश्य 

सभी को समान और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो

शिक्षा के जरिए सांस्कृतिक समझ को मजबूत किया जाए 

तकनीक और इनोवेशन को स्थान मिले

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *