L2: Empuraan Day 2 Box Office Collection: फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं। फिल्म धीरे-धीरे फिसड्डी साबित हो रही है। जहां, इसने ओपनिंग पर 21 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन कर तहलका मचा दिया था वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई औंधेमुंह गिरी हैं। शुक्रवार को इसके कलेक्शन में 45% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पहले दिन की कमाई को देखकर हर किसी को लगा था कि फिल्म एल2 – एम्पुरान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है, लेकिन दूसरे दिन के बिजनेस को देखकर आशंका जताई जा रही है, Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है जिससे ग्राफ इतना नीचे आ गया है। आईये जानते हैं…
फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ का दूसरे दिन निकला दम (L2: Empuraan Day 2 Box Office Collection)
Sacnilk वो वेबसाइट है जिसमें बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के हर दिन के आंकड़े सामने आते हैं। Sacnilk ने अब ‘एल2 – एम्पुरान’ के दूसरे दिन शुक्रवार के आंकड़े बता दिए हैं जो बेहद निराशाजनक हैं। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी 28 मार्च को 11.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपए हो गया है। इस कलेक्शन को देख मेकर्स भी परेशान हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Krrish 4: ‘कृष 4′ पर आया बड़ा अपडेट, ऋतिक रोशन करेंगे फिल्म को डायरेक्ट

फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ है लुसिफर’ का प्रीक्वल (L2: Empuraan Box Office Collection)
फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है। साथ ही इसका बजट भी काफी बड़ा बताया जा रहा है और बड़ी स्टार कास्ट के साथ बनाई गई इस फिल्म से वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। मोहनलाल स्टारर यह फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘लुसिफर’ का प्रीक्वल है, जिसका फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूसरे ही दिन कमाई में आया इतना बड़ा फॉल ट्रेड विशेषज्ञों की बात को गलत साबित करता नजर आ रहा है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो मोहनलाल के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म को 5 भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है।
No tags for this post.