लक्ष्य सेन की ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2025 का खिताब जीतने की उम्मीदें शुक्रवार, 14 मार्च को खत्म हो गईं। 2022 के फाइनलिस्ट को बर्मिंघम में चीन के उच्च रैंकिंग वाले ली शि फेंग के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में सीधे गेमों में 10-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को बुधवार को गत चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी पर अपनी जीत में दिखाई गई लय हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा, एकतरफा मुकाबले में वह हार गए जो सिर्फ 35 मिनट तक चला। इसे भी पढ़ें: IPL 2025: राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे ग्राउंड पर पहुंचे, दर्द के बावजूद खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंग- Videoपेरिस ओलंपिक में पदक से मामूली अंतर से चुके 2022 के उपविजेता सेन ने अच्छी शुरूआत की थी। उन्होंने गत चैम्पियन जोनाथन क्रिस्टी को भी हराया लेकिन फेंग के खिलाफ वह लय कायम नहीं रख पाये। फेंग ने पहला गेम सिर्फ 17 मिनट में जीत लिया। उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए अनावश्यक जोखिम नहीं लिया। शानदार स्मैश से उन्होंने 9 . 4 की बढत बना ली और ब्रेक तक बढत 11 . 4 की कर ली। एक समय अंतर 7 . 12 का हो गया लेकिन फेंग ने शानदार वापसी करते हुए फिर अंतर बड़ा कर लिया। दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की लेकिन फेंग ने 27 मिनट में जीत दर्ज कर ली। इसे भी पढ़ें: D Gukesh ने तिरुपती बालाजी के दर्शन किए, युवा चेस चैंपियन ने अपने बाल मुड़वाएएक समय सेन 2 . 5 से पीछे थे लेकिन 37 शॉट की रेली के बाद 10 . 8 स्कोर कर लिया। ब्रेक तक उनके पास तीन अंक की बढत थी और 44 शॉट की रेली के बाद स्कोर 14 . 14 हो गया। फ्रें ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाते हुए स्कोर 17 . 15 कर लिया। सेन को ऊंगली में चोट भी लगी जिससे खून निकल गया और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। फेंग का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त शि यू कि या लो कीन यू से होगा। महिला युगल वर्ग में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं।
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे ग्राउंड पर पहुंचे, दर्द के बावजूद खिलाड़ियों को दे रहे ट्रेनिंग- Video
इसे भी पढ़ें: D Gukesh ने तिरुपती बालाजी के दर्शन किए, युवा चेस चैंपियन ने अपने बाल मुड़वाए
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi
No tags for this post.