REET-2024 Application form Last Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) आवेदन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो जाएगी। आवेदन बुधवार रात 12 बजे बंद कर दिया जाएगा। REET के लिए मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि 15 जनवरी रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
जबकि बोर्ड को मंगलवार तक कुल 11 लाख 42 हजार 107 आवेदन मिले हैं। इनमें लेवल-1 के 2 लाख 84 हजार 869, लेवल-2 के 7 लाख 66 हजार 805 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 90 हजार 433 आवेदकों ने दोनों स्तरों के लिए आवेदन किया है। रीट 2024 की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी।
सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म 15 जनवरी तक भरे जाएंगे। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी।
वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाएं करीब एक माह चलेंगी। संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाकर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म की जगह 800 रुपए का मरहम, अब विभाग ने जारी किया नया आदेश
No tags for this post.