OTT पर आ रही है ‘देवा’, जानें शाहिद कपूर की इस थ्रिलर फिल्म में क्या है खास

OTT पर आ रही है ‘देवा’, जानें शाहिद कपूर की इस थ्रिलर फिल्म में क्या है खास

Deva OTT Release: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ अब OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। सिनेमाघरों में 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 33 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 55.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

28 मार्च 2025 को ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले जानिए क्या है इस फिल्म की कहानी और क्यों है ये खास।

यह भी पढ़ें: OTT Release: ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ से ‘ड्रैगन’ तक, साउथ की इन फिल्मों ने काट रखा है ओटीटी पर गदर

देवा की कहानी में क्या है खास?

शाहिद कपूर की फिल्म देवा की कहानी घूमती है मुंबई पुलिस के एसीपी देव अम्ब्रे (शाहिद कपूर) के इर्द-गिर्द, जो अपने साथी एसीपी रोहन डिसिल्वा की रहस्यमय हत्या की जांच कर रहे होते हैं। मामला तब पेचीदा हो जाता है, जब देव एक एक्सीडेंट में अपनी याददाश्त खो बैठते हैं। इसके बाद कहानी लेती है कई चौंकाने वाले मोड़।

यह भी पढ़ें: Officer on Duty ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें और क्या है इस मलयालम मूवी की स्टोरी

कौन-कौन है फिल्म में?

इस फिल्म में शाहिद कपूर एसीपी देव अम्ब्रे का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं पावेल गुलाटी बने हैं एसीपी रोहन डिसिल्वाय। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े पत्रकार दीया के रोल में दिखाई दे रही हैं। उनके अलावा प्रवेश राणा, मनीष वाधवा, गिरीश कुलकर्णी, प्रवीण पाटिल जैसे स्टार्स भी हैं। 

इस फिल्म की रीमेक है देवा

ये फिल्म 2013 की हिट मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है। इसके डायरेक्टर हैं रोशन एंड्रयूज। फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है और इसके गाने राज शेखर ने लिखे हैं। Netflix ने अपनी पोस्ट में इसकी रिलीज डेट बताते हुए लिखा- “भसड़ मचा, ट्रिगर चला… देवा आ रहा है!”

तो अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इसे ओटीटी पर देखने का आपके पास अच्छा मौका।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *