अमेरिका (United States Of America) का लॉस एंजेलिस (Los Angeles) शहर इस समय दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, पर किसी अच्छी वजह से नहीं। कैलिफोर्निया (California) राज्य का यह शहर आग में झुलस रहा है। हॉलीवुड टाउन (Hollywood Town), जिसे एलए (LA) भी कहते हैं, में विनाशकारी आग की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 7 दिनों से शहर धधक रहा है और आग कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
हर घंटे 1.7 लाख रुपये करने पड़ रहे खर्चा
इस विनाशकारी आग की वजह से लॉस एंजेलिस के सबसे खास इलाकों में घरों के जलने का भी खतरा बना हुआ है। शहर में कई अमीर लोग रहते हैं और अपने घरों को बचाने के लिए वो प्राइवेट फायरब्रिगेड सर्विसेज़ का रुख कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार ये लोग अपने घरों को बचाने के लिए हर घंटे 2,000 डॉलर (करीब 1.7 लाख रुपये) खर्च कर रहे हैं।
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 24
लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी आग की वजह से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच चुका है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- चीन ने फिर किया LAC के पास सैन्याभ्यास, भारत से बढ़ सकता है तनाव
12,000 से ज़्यादा इमारतें खाक
आग की वजह से लॉस एंजेलिस में अब तक 12,000 से ज़्यादा इमारतें खाक हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, आग की वजह से कई लोगों के बिज़नेस भी तबाह हो गए हैं।
पैसिफिक पैलिसेड्स से हुई आग की शुरुआत
लॉस एंजेलिस के उत्तर-पश्चिमी इलाके पैसिफिक पैलिसेड्स (Pacific Palisades) से आग की शुरुआत हुई थी। महज 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर फैलती गई और अब शहर के ज़्यादातर हिस्से में फैल चुकी है और इस वजह से जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें- ब्राज़ील में मौसम की मार, मूसलाधार बारिश के बाद लैंडस्लाइड्स की वजह से 10 लोगों की मौत
आग लगने की वजह का अभी नहीं हुआ खुलासा
सर्दी के मौसम में जंगल में आग कैसे लगी और फिर लॉस एंजेलिस में फैल गई, इसकी असल वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच भी जारी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार तेज़ हवाएं और सूखा मौसम इसका कारण हो सकता है। इसकी वजह से पेड़-पौधे सूख गए और उनमें आग फैलना काफी आसान हो गया। रिपोर्ट के अनुसार सेंटा एना हवाएं भी आग लगने का कारण हो सकती हैं। करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की स्पीड से चलने वाली इन हवाओं ने आग को ज्यादा भड़का दिया है। सेंटा एना हवाएं अमेरिका के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा से तट की तरफ बहती हैं। ये हवाएं साल में कई बार बहती हैं, लेकिन जब ये हवाएं जंगल की आग के साथ मिलती हैं, तो भारी तबाही होती है।
No tags for this post.