LSG vs CSK Live Score Update: IPL 2025 का 30वां मुकाबला LSG और CSK के बीच 14 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
LSG vs CSK: IPL 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल यानी आज लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान जहां ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का नेतृत्व एमएस धोनी कर रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहां अपने छह में से चार मैच में जीत और 2 मुकाबले में हार के साथ IPL 2025 पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है, वहीं पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरे दौर से गुजर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2025 पॉइट टेबल में 6 मैच में एक जीत और 5 हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मुकाबलें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि यदि चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखना है तो आगामी सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। इतना ही नहीं, उसे रन रेट में सुधार करना होगा। ऐसे में उम्मीद है कि एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स अब हार के सिलसिले को खत्म करने को बेताब होगी।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.