Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का लेटेस्ट गाने ‘स्मार्ट लागे पियवा’ की सोशल मीडिया पर धूम है। इसे हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गीत को प्रभा राज ने अपनी आवाज दी है।
स्मार्ट लागे पियवा गाना
‘स्मार्ट लागे पियवा’ गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को प्रभा राज ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं।
यह भी पढें: Akshara Singh की देशभक्ति भोजपुरी फिल्म ‘अक्षरा’ हुई रिलीज, फ्री में देखें यहां
यह भी पढें: पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘आरा के ओठलाली’ रिलीज, यूट्यूब पर आते ही छाया Bhojpuri Song
लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग
इस गाने को लेकर के माही श्रीवास्तव ने कहा-‘ये गाना करने में मुझे बहुत मजा आया। इस गाने की सिचुएशन भी बहुत ही प्यारी है। इसमें एक पत्नी अपने पति की तारीफ करते नहीं थक रही है और मुझे लगता है कि ऐसा हर पत्नी को अपने पति के प्रति प्यार जताना चाहिए। ये गाना मनोरंजन से भरपूर है। इस गाने को भर भर के प्यार मिल रहा है। इसके लिए सभी दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। आप भी देखिए माही श्रीवास्तव का ये 2025 का पहला भोजपुरी गाना:
No tags for this post.