‘भारत कुमार’ को अंतिम नमन…. पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

‘भारत कुमार’ को अंतिम नमन…. पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
‘‘उपकार” और ‘‘क्रांति” जैसी फिल्मों में देशभक्त नायक की भूमिका निभाकर ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर हुए अभिनेता मनोज कुमार का शनिवार को यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उपनगरीय जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के वक्त और सलीम खान सहित मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। अंतिम संस्कार के वक्त उन्हें तीन बंदूकों की सलामी भी दी गई। अंतिम संस्कार करीब 11:30 बजे शुरू हुआ और कुमार के दो बेटों – विशाल और कुणाल – ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 87 वर्ष के थे। 
 

इसे भी पढ़ें: जब पिता Salim Khan ने छह महीने तक बड़े बेटे Salman Khan से नहीं की थी बात, सुपरस्टार को दी अपनी सलाह को किया याद

अभिषेक बच्चन, अरबाज खान, सुभाष घई, अनु मलिक, जायद खान, प्रेम चोपड़ा और राजपाल यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अभिनेता के पार्थिव देह को लेकर एक एम्बुलेंस सुबह करीब 10:30 बजे अंतिम संस्कार के लिए उनके आवास से रवाना हुई। कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था। उनके निधन के बाद , प्रेम चोपड़ा, मधुर भंडारकर, फराह खान और उनके भाई साजिद खान सहित कई अन्य हस्तियां शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचीं। मनोज कुमार के परिवार में दो बेटे और पत्नी शशि हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने अनोखे प्रोमो के साथ Kaun Banega Crorepati 17की घोषणा की, जानें कब से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे

अभिनेता प्रेम चोपड़ा का कहना है कि वह हमेशा दिवंगत मनोज कुमार के ऋणी रहेंगे क्योंकि उन्होंने ही फिल्म ‘शहीद’ में सकारात्मक भूमिका निभाने को लेकर उन पर भरोसा जताया था। मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में शुक्रवार को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। मनोज कुमार ने चोपड़ा के साथ 1964 में आई फिल्म ‘वो कौन थी?’ में काम किया था। फिल्म के निर्माण के दौरान मनोज कुमार ने चोपड़ा से ‘शहीद’ में क्रांतिकारी सुखदेव की भूमिका निभाने के लिए कहा था। एस. राम शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज कुमार ने भगत सिंह की प्रतिष्ठित भूमिका निभाई थी। 
दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि मनोज कुमार और दिलीप कुमार की दोस्ती को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि दोनों दोस्त काम से परे रसोई में साथ मिलकर ऑमलेट बनाते, एक-दूसरे के साथ खाने की रेसिपी साझा करते और फिल्मों और कहानियों के बारे में चर्चा करते थे। सायरा ने ‘उपकार’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों में ईमानदार, देशभक्त नायक की भूमिका निभाने के लिए प्रशंसकों के बीच ‘भरत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह और उनके पति दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, उन्हें (मनोज कुमार) और उनकी पत्नी शशि को अपना परिवार मानते थे। 
बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों और उनके प्रशंसकों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी संवेदना व्यक्त की। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी शशि गोस्वामी और दो बेटे कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी हैं।
मनोज कुमार की हिट फिल्में
अपने अभिनय करियर में, मनोज कुमार जिन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता है, ने पूरब और पश्चिम, गुमनाम, बे-ईमान और नील कमल सहित कई हिट फिल्में दी हैं। अपने फिल्मी करियर में कुमार ने रोटी कपड़ा और मकान (1974) में अभिनय और निर्देशन किया और 1975 में फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी जीता।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *